बीकानेर। अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश सैकंडरी स्कूल (आरईएस) की ओर से २८ फरवरी को छठी अंतर विद्यालय एसबीआई साइंस क्विज का आयोजन किया जा रहा है। इस क्विज में बीकानेर के सभी अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही विजेता और उप विजेताओं को ट्राफी प्रदान की जाएगी। इस क्विज में कक्षा आठ, नौ व दस के एक-एक विद्यार्थियों से मिलाकर तीन विद्यार्थियों की टीम बनाई जाएगी। क्विज समन्वयक सीमा वालिया ने बताया कि पिछले पांच वर्ष से यह क्विज आरईएस में आयोजित हो रही है। जिसमें जैन पब्लिक स्कूल, दयानन्द पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल एक-एक बार और बीकानेर बॉयज स्कूल के विद्यार्थी गत दो वर्ष से लगातार विजयी हो रहे हैं। प्रतियोगिता में विद्यालय की ओर से प्रवेश दिया जाएगा। अगर कोई विद्यालय रुचि नहीं लेता है तो वहां के विद्यार्थी सीधे भी अपनी प्रविष्टि दे सकेंगे। प्रत्येक विद्यालय अधिकतम दो टीमों का गठन कर सकेगा। प्रवेश के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।