फ़िरोज़ खान
बारां 5 मार्च । शाहाबाद ब्लॉक के खेराई गांव में वृद्ध महिलाओ को पेंशन व राशन सामग्री नही मिल रही है । महिला जमानती पत्नी हीरा, कोसा पत्नी लच्छी, कान्ही पत्नी श्याम, मांगी बाई पत्नी हटीला, फुंसा पत्नी हीरा, इंद्र पत्नी हरज्ञानि, पुनिया पत्नी प्रभुलाल, सामन्दे पत्नी दंगी सहरिया को लम्बे समय पेंशन व राशन सामग्री नही मिल रही है । इन महिलाओं ने बताया कि अंगूठा नही लगने के कारण न तो बैंक बीसी पेंशन की राशि देता है और ना ही डीलर द्वारा राशन सामग्री दी जाती है । ऐसे में इन वृद्ध महिलाओ को परेशानी का सामना करना पड़ता है । ग्रामवासी भोगीलाल व परसादीलाल सहरिया ने बताया कि यह महिलाएं जब भी बैंक बीसी के पास पेंशन की राशि लेने जाती है तो यह कहकर चलता कर दिया जाता है कि तुम्हारा अंगूठा नही लगता है । इसी तरह डीलर भी अंगूठा नही लगने के कारण इनको राशन सामग्री नही देता है । ऐसे में यह महिलाएं जाए तो कहा जाए । इन बेसहारा महिलाओं के लिए दिनों दिन परेशानी बढ़ती जा रही है । इनका कहना है कि बैंक में भी आने जाने की परेशानी है । फिंगर प्रिंट नही आने के कारण बैंक बीसी व डीलर इनको कुछ देता नही है । इसको लेकर एच आर टीसी बारां के कोडिनेटर ने जिला रसद अधिकारी व विकास अधिकारी से मांग की है कि इन महिलाओं को पेंशन व राशन सामग्री का वितरण करवाया जावे ।