अजमेर 11 मार्च। स्वर्गीय भगत भुगड़ोमल जी ने सुरदास होकर भी समाजहित में जो सेवा कार्य किये थे। उन कार्यो को भगत जी के स्वर्गवास के बाद भी सेवा ट्रस्ट ने जारी रखे है और उसमें एक कड़ी ओर बढ़ाते हुए आज भगत जी की याद में ‘‘स्मारिका-2018’’ का विमोचन किया गया।
ट्रस्ट के मुख्य सेवादारी दयाल नवलानी ने बताया कि भगत जी की याद से आज सुबह 9 बजे डिग्गी बाजार स्थित हालानी दरबार के महंत परम श्रद्धेय संत शिरोमणी स्वामी साधुराम जी के द्वारा विमोचन कर आम जनता के लिये जारी किया गया।
सेवादारी हरी चन्दनानी ने बताया कि विमोचन समारोह में के.जे. ज्ञानी, कंवल प्रकाश किशनानी, राजेश आनन्द, नरेन्द्र आसवानी, किशोर नवलानी, जयकिशन चंचलानी, प्रेम केवलरामानी और अनेक सेवादारी उपस्थित रहे।
मुख्य सेवादारी
दयाल नवलानी
मो.8949809224