जयपुर, 11 मार्च (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में आयोजित अखिल भारतीय/राज्य स्तरीय कहाणी आलेख प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई है।
अकादमी अध्यक्ष श्री हरीश राजानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर अहमदाबाद के डा0हून्दराज बलवानी की कहाणी ’’आइ लव यू पप्पा’’ एवं उल्हासनगर की श्रीमती दयालखी जसनानी की कहाणी ’’जिन्दगानी जा रहियल ब पल’’ को संयुक्त रूप से प्रथम, सलूम्बर के श्री नन्दलाल परसरमानी की कहाणी ’’लुड़िक ते तरन्दड़ मूरिक’’ ने द्वितीय एवं रांची के डा0ध्रुव तनवानी की कहाणी ’’जाल पत्थर नाहे’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर बीकानेर के श्री मोहन थानवी की कहाणी ’’लिछमी’’ ने प्रथम, कोटा के श्री मुरारी लाल कटारिया की कहाणी ’’वजूदु’’ ने द्वितीय तथा जयपुर की श्रीमती वीना करमचंदानी की कहाणी ’’बूइ बहार जी’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
नवोदित लेखकों की अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता में अजमेर की श्रीमती गीता गोकलानी की कहानी ’’कुदरत जो हिसाब’’ ने प्रथम, सूरतगढ़ की श्रीमती वीनस रतनानी की कहाणी ’’जादुई मंत्र’’ ने द्वितीय एवं बैंगलोर की सुश्री भाविका रतनानी की कहाणी ’’असांजा दादा’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर की श्रीमती मोनिका पंजवानी की कहानी ’’मिठास’ ने प्रथम, जयपुर के श्री चित्रेश रिझवानी की कहाणी ’’फूकण वारो नेता’’ ने द्वितीय एवं जयपुर की श्रीमती वीना प्रियदर्शना की कहाणी ’’सियाणी धीअ’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
उक्त पुरस्कार अकादमी के 25 मार्च, 2018 को जयपुर के इन्द्रलोक ऑडिटोरियम में आयोजित ’’वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम’’ में प्रदान किये जायेंगे।
(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव