जीएसटी ईवे-बिल टैली की कार्यषाला आयोजित

बाड़मेर / शहर के रिको में बालाजी कम्पयुटर पेरिफेरल्स के तत्वावधान में टैली सोल्युषन ने जीएसटी के दौरान लागु हुए ईवे-बिल सिस्टम के बारे में बताया व इसकी कार्यप्रणाली को समझाया। जिसमें बाड़मेर में टैली सर्टिफाईड पार्टनर कुम्भाराम चौधरी ने व्यापारियों का परिचय करावाकर कार्यषाला का आयोजन किया। जोधपुर से आए टैली विषेषज्ञ अमितराय ने बताया कि टैली से आप कैसे सरलतापूर्वक बिल बना सकते है और आने वाली तकनीकी समस्याओं का ज्ञान करवाया। 1 अप्रेल 2018 से सरकार के द्वारा ईवे-बिल लागू करने की पूर्ण सम्भावना है। लगभग 15 राज्यो में ईवे-बिल लागू है। इसके बाद व्यापारियो ने उनका धन्यवाद किया।

सुरेन्द्र सुरतानिया
9414294564

error: Content is protected !!