निशुल्क शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई

प्रफुल्ल शाह गिरीश शाह सेवा समिति एवं चलो आज कुछ अच्छा करते हैं ग्रुप के सौजन्य से निशुल्क शीतल जल प्याऊ विदिशा पुलिस कोतवाली के बाहर स्थापित की गई एवं उद्घाटन के रूप में मध्य प्रदेश पुलिस के कप्तान डीजीपी ऑफ पुलिस श्री ऋषि कुमार शुक्ला जी ने स्वयं अपने हाथों से डोंगे से पानी भरकर पिया एवं एक बच्ची को पिलाया डीजीपी के साथ SP विदिशा एवं तमाम पुलिसकर्मी विदिशा के अन्य समाज सेवी एवं संस्था एवं ग्रुप के सदस्य मौजूद रहे संस्था द्वारा गत 2 वर्ष से 6 प्रमुख चौराहों पर इस तरह की प्याऊ स्थापित किए जाते हैं एवं गर्मियों के इन 4 महीनों में अति गर्मी से तपते हुए राहगीरों के लिए यह व्यवस्था रहती है संस्था लगातार इस तरह के जनहित कार्यों में अपना योगदान दे रही है इसी तारतम्य में इन प्याऊ को लगाया जाता है एवं संपूर्ण 4 महीने सभी राहगीरों एवं लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलता है

DEEPESH SHAH
9425149444

error: Content is protected !!