अजमेर, 29 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें को सुदृढ किये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक ब्लॉक से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ओपीडी एवं प्रसव भार के आधार पर चयन किया जाकर उक्त पीएचसी को आदर्श पीएचसी के रूप में रोल आउट किया जायेगा। इस पीएचसी पर सम्पूर्ण स्टाफ की उपलब्धता, सम्पूर्ण आधारभूत सुविधायें, तथा उच्च गुणवता युक्त चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवायें उपलब्ध रहेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी ने बताया कि इस चरण में जिले के प्रत्येक खण्ड से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया गया। इन आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन का शुभारम्भ 15 अगस्त 2016 से किया गया आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं वैलनेस सेन्टरों के निर्माण के लिए किये जा रहे नये व पुननिर्माण कार्यो, जॉच सुविधा व दवा की उपलब्धता ऎलोपैथी चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा कर्मिकों, आयुष चिकित्सकों की नियुक्ति सहित अन्य कार्य किये गयें।
द्वितीय चरण में अरांई के दादिया, फतेहगढ़, गोठियाना, हिंगोनिया, भिनाय के बादली, जवाजा के किशनपुरा, केाटड़ा, केकड़ी के जूनिया, पारा, किशनगढ़ के भदून, कुचील, मसूदा के जालिया द्वितीय, रामगढ़, पीसांगन के गोविंदगढ़, श्रीनगर के नरवर एवं तिहारी को शामिल किया गया है।
चारदीवारी एवं घास
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की चारदीवारी निर्माण का कार्य साथ ही इसमें घास, हर्बल प्लान्ट व फुलवारी लगाई गई। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में घास एवं फुलवारी की नियमित देखरेख की जाकर सुन्दर वातावरण बनाया जायेगा।
नियमित योग
सभी आदर्श पीएचसी व वैलनेस सेन्टरों में आयुष चिकित्सक नियुक्त किये गये जिनके द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन योग अभ्यास करवाया जायेगा। साथ ही स्थानीय औषधीय पौधो की उपयोगिता के बारें में जन चेतना जागृत की जायेगी।
रिक्त पदों पर नियुक्ति
चिकित्सा अधिकारियों एवं चिकित्सा कर्मिकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाकर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिससे आमजन को गुणवतापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।
जॉच सुविधा एवं दवा
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जॉच सुविधायें सुनिश्चित की जायेगी एवं दवा सूची के अनुसार समस्त आवश्यक दवायों की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
निर्माण व पुननिर्माण
आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक निर्माण कार्य एवं पुननिर्माण कार्य पूर्ण करवाया गया।
डिलेवरी पॉइन्ट के रूप में विकसित किया जायेगा।
सभी आदर्श पीएचसी को डिलेवरी पॉइन्ट के रूप में विकसित किया जाकर मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं परिवार कल्याण की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी।