दिनांक 31 मार्च शनिवार को पुरे दिन श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये गए । सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के द्वारा दोपहर 12 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन कर 21 ढोल से जन्म आरती करी गयी । इसके बाद भगवन के 101 पौंड का केक काटकर 56 भोग लगाया । और प्रसाद वितरित किया गया । इसके पश्चात् दोपहर 12:30 से कहार समाज अजमेर की ओर से एक विशाल आम भंडारे का आयोजन किया गया । इसी क्रम में सांय 7:15 बजे श्री बालाजी महाराज का नयनाभिराम श्रृंगार कर महाआरती करी जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता ने बालाजी महाराज की आरती करि । और रात्रि 8:30 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे जयपुर के ओम अरोड़ा, अजमेर के विमल गर्ग तथा अजमेर के संजय परिहार बालाजी महाराज के भजनो की प्रस्तुति दी ।
सभी कार्यक्रमों में गोरधन खण्डेवाल, खंडेलवाल परिवार, अनीश मोयल, निखिल जैन, सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर, कहार समाज अजमेर, आदि का सहयोग रहा ।
मनीष गोयल (अध्यक्ष), देवेन्द्र गुप्ता (उपाध्यक्ष)
9928086468, 9414003858
सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर।