सुंदरकांड पाठ के प्रति नगर वासियों ने दिखाया उत्साह

केकड़ी
हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर रामचरित मानस मंडल केकड़ी द्वारा घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर के सम्मुख विशाल सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, आयोजकों ने 351 आसन पर पाठ की व्यवस्था की थी लेकिन धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए 421 आसन की व्यवस्था जुटाई गई तथा इससे भी ज्यादा श्रद्धालु आए उन्होंने अलग से अपना स्थान ग्रहण कर उत्साहपूर्वक सुंदरकांड पाठ में भाग लिया ,इससे पूर्व रामचरित मानस मंडल के सदस्यों व पुजारी मोनू शर्मा ने मंदिर में भोलेनाथ का बहुत ही मनोहारी सुंदर श्रृंगार किया जिस की छटा देखते ही बनती थी और दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। प्रारंभ में हनुमान जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ किया गया बहुत ही सुमधुर संगीत मय भजनों के साथ भव्य सुंदरकांड पाठ में केकड़ी शहर के सैकड़ों महिला पुरुषों बालक-बालिकाओं ने भाग लिया,सुंदरकांड पाठ के समापन पर भगवान की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।सामूहिक सुंदरकांड पाठ की योजना व व्यवस्थाएं कई दिनों से चल रही थी,कार्यक्रम में रामचरित मानस मण्डल के राजेन्द्र विजय,मुरारि अग्रवाल,चन्द्र बिहारी मांगधना, रामकिशन माहेश्वरी,ज्ञान चंद सोनी अनृप पिलानिया,प्रेम नारायण बाहेती,दिनेश गर्ग,सतीश अग्रवाल,बंटी राठी,मोनू राठी अशोक पाटोदिया,पंकज सेनी, गोपाल सिंह,किशन लाल गर्ग, राजेश विजय,पुरुषोत्तम काबरा,पंडित मोनू शर्मा दिनेश वैष्णव,दिनेश चौहान सहित मण्डल के सदस्यो ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया
सार्वजनिक रूप से हुए इस सामूहिक आयोजन के लिए नगर पालिका ने भी सफाई व्यवस्था में अपना पूर्ण सहयोग दिया पुलिस सुरक्षा व्यवस्था वृत्त निरीक्षक नेमीचंद चौधरी नैं स्वयं की निगरानी में सुरक्षा तथा आवागमन की सुचारू व्यवस्था के माकूल बंदोबस्त किए थे।समिति के राजेन्द्र विजय ने बताया कि गत 10 वर्षों से यह आयोजन अनवरत जारी है और श्रद्धालुओं का जुड़ाव प्रतिवर्ष बढ़ता ही जा रहा है इसके लिए उन्होंने आयोजन में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी को हार्दिक साधुवाद ज्ञापित किया।

पुरानी केकड़ी स्थित खिड़की के बालाजी के भी हुआ सामूहिक सुंदरकांड पाठ
पुरानी केकड़ी स्थित खिड़की के बालाजी मंदिर पर कल रात हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ पाठ के अतं मे महाआरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हनुमान जी के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर पुजा अर्चना से किया गया। बालाजी का श्रृंगार चंदन पाराशर ने किया तथा इवेंटो इवेंट ग्रुप द्वारा परिसर का निशुल्क डेकोरेशन किया गया ग्रुप के सदस्यों का समिति द्वारा शाल औढाकर सम्मान किया गया।
मंदिर समिति के महावीर प्रसाद मूदंडा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुकेश मूदंडा, नवीन सोनी, गिरिराज पाराशर, राजेश पाराशर, जोनी झवर, शकंर पाराशर, संजय पाराशर, अजय शर्मा, जगदीश दाधीच, नरेन्द्र दाधीच, वासू कोरानी, रामपाल पाराशर, बाबू सिंधी, पुरषोत्तम पाराशर, महावीर सोनी रामबाबू सांगरिया आदि ने सक्रिय सहयोग दिया ।

error: Content is protected !!