केकड़ी
केकड़ी शहर में शनिवार को हनुमान जनमोत्सव पर्व हर्षोंल्लास पूर्वक मनाया गया। शहर के अखाड़ा के बालाजी, छापर के बालाजी खिड़की के बालाजी,अजमेर रोड स्थित पवनसुत हनुमान मंदिर,पंचमुखी हनुमान मंदिर, केकड़ाधीश बालाजी मंदिर सहित अन्य सभी हनुमान मंदिरो में भगवान श्री हनुमान के चोला,सिंदूर चढ़ाया गया तथा मावे का प्रसाद चढ़ाया गया प्रात: से ही भक्तों की पूजा अर्चना करने तथा हनुमानजी के दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
भक्तगण भजन कीर्तन करते नजर आए,वहीं कई भक्त हनुमान चालीसा व सुन्दरकाण्ड का पाठ करते देखे गए। शहर के विभिन्न मंदिरों तथा अखाड़ों द्वारा दोपहर में एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें भगवान श्री हनुमान की झांकियों को सजा कर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आगे-आगे विभिन्न मंदिरों से झांकिया सजाकर लेकर आए भक्त बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे,वहीं विभिन्न अखाड़ों के अखाड़ेबाज ढोल नगाड़ों की थाप पर अखाड़ा खेलते चल रहे थे। नगर के पवनसुत अखाड़ा,हनुमान अखाड़ा, बालाजी अखाड़ा,पवनपुत्र अखाड़ा के सदस्य विभिन्न करतबों का प्रदर्शन करते चल रहे थे। अखाड़ेबाजों ने लाठियां,चक्र,गोला,बल्लम,घोटा चलाकर बेहतरीन अखाड़े बाजी का प्रदर्शन किया। शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गणेश प्याउ के निकट दोनों समाजों के अखाड़ों के उस्तादों का माल्यापर्ण कर व साफा बंधवा कर स्वागत सम्मान किया गया। लोगों द्वारा कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए तथा शीतल पेय की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा यहां देवगांव गेट स्थित गौशाला व अजमेर मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर घंटाघर,सदर बाजार,खिडक़ी गेट,चारभुजा मंदिर,माणक चौक,पुरानी केकड़ी,भैंरू गेट,सरसड़ी गेट,खिडकी गेट होते हुए शाम को देवगांव गेट स्थित गौशाला में स्थित बालाजी के मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के पश्चात हनुमान जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
निकटवर्ती ग्राम प्रांनहेड़ा के बालाजी के भी हनुमत जन्मोत्सव पर बालाजी मंदिर में विशेष श्रृंगार हवन पूजन के साथ ही समारोह मनाया गया।इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम मेवदाकलां में आज आखड़े के बालाज़ी से हनुमान जयन्ती का जुलूस गाजे बाजे ओर अखाड़ा प्रदर्शन के साथ साथ डोल में हनुमान जी की झांकी के साथ सम्पूर्ण मेवदा कलाँ में नगर भ्रमण कर जुलूस निकाला गया ओर इस जुलूस में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया 11 पंडितो द्वारा हनुमान जी की पूंजा अर्चना किया गया इस अवसर पर पुजारी महावीर शर्मा नंदकिशोर शर्मा शिवराज जी शर्मा छीतर जी हरींओम पारीक दुर्गा लाल शर्मा राजेंद्र शर्मा टोनु नामा ब्रजेश जाट कपिल मीना रामवतार शर्मा भीम देव शर्मा राजू वेष्णव आदि भक्तों ने भाग लिया ।