शिक्षिका कांता शर्मा की सेवानिवृति पर विद्यालय परिवार द्वारा दी गई विदाई

केकड़ी
राजकीय पायलेट माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत श्रीमती कान्ता षर्मा अध्यापिका की 35 वर्ष 3 माह की गरिमामय राजकीय सेवा से सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार एवं रिस्तेदारो द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई विद्यालय परिवार द्वारा माल्यापर्ण श्रीफल एवं षाल ओढाकर स्वागत किया गया साथ ही सूटकेष भेट किया गया। कार्यक्रम कें दौरान संस्थाप्रधान पाठक षषि मोली ने बताया की श्रीमती कान्ता षर्मा विद्यालय की कुषल ,उत्कृष्ठ एवं भामाषाह षिक्षिका रही है एवं भविष्य में भी विद्यालय का इनका इसी प्रकार का सहयोग बना रहें। सुमित्रा पारीक ने कहॉ की कान्ता षर्मा का विद्यालय में सभी स्टाफ साथियों एवं विद्यार्थियो के प्रति विषेष लगाव रहा। कार्यालय प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कान्ता षर्मा के सभी सेवानिवृति प्रकरण सम्पादित हो गये एवं इन्होने भामाषाह के रूप में विद्यार्थियो के लिये 35 हजार की लागत से पानी को होज बनाकर विद्यालय को समर्पित किया विद्यालय परिवार सदैव इनका आभारी है। प्रर्मिला जैन, महेष पंचोली सुरेष दाधीच उवं मनीष दाधीच ने भी कान्ता षर्मा की सेवानिवृति पर अपने विचार प्रकट कियें। कार्यक्रम का संचालन कवि देवकरण मेघवंषी ने किया। कार्यक्रम में कमलेष कुमार बसेर, रामरतन चौधरी, योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, ललीता नामा, पुष्पा षर्मा, निर्मला पारीक, विजय लक्ष्मी, चेतना कंवर, बद्रीलाल बैरवा, हेमराज जेतवाल, कमलेष कुमार अहीर, नरेन्द्र सिंह भाटी, विजय सागर, महावीर षर्मा, ओमप्रकाष षर्मा, सहित परिवार के रिस्तेदार उपस्थित हुयें।

error: Content is protected !!