कन्यादान के रूप में उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुए भेंट की

केकड़ी
माधवी महिला सेवा समिति केकड़ी द्वारा अध्यक्ष कौशल्या गर्ग के निवास पर तसवारिया निवासी कुमावत समाज की कन्या को कन्यादान के रूप में उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुए भेंट की गई । इस कन्या का 18 तारीख को विवाह होना ह । इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष कौशल्या गर्ग, कोशाध्यक्ष गायत्री बंसल, सचिव मधु अग्रवाल, अलका चौकड़ीवाल ,संतोष गुप्ता,
चंद्रकांता गर्ग, पिंकी बाहेती, मंजू शर्मा , गायत्री शर्मा , पुष्पलता अग्रवाल, उषा चौकड़ीवाल , स्वाति चौकड़ीवाल, सुशीला नुहाल, भंवर पारीक, सरोज फतेहपुरिया आदि सदस्य उपस्थित थी ।
माधवी महिला सेवा समिति अध्यक्ष कौशल्या गर्ग ने बताया कि समिति का उद्देश्य जरूरत मंद की सहायता करना है ।कुमावत परिवार ने सभी समिति सदस्यों का इस अवसर पर आभार व्यक्त किया ह ।

error: Content is protected !!