रेल सप्ताह समारोह का रंगारंग आयोजन

(कुल 546 रेल कर्मचारिओं को पुरस्कृत किया गया)
अजमेर मंडल द्वारा 63 वां रेल सप्ताह समारोह आज दिनांक 16.4.18 को मनाया गया। इस समारोह का आयोजन जवाहर रंगमंच में किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने वर्ष 2017-18 हेतु अजमेर मंडल पर कार्यरत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट समर्पित एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर 132 वैयक्तिक पुरस्कार व 52 सामुहिक पुरस्कार प्रदान किये गये। 52 सामुहिक पुरस्कारों में 414 रेल कर्मचारिओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रकार कुल 546 रेल कर्मचारिओं को पुरस्कृत किया बाबूलाल आदि शामिल थे। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 के दौरान विभिन्न अवसरों पर घोषित सामूहिक पुरस्कारों के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि इस बार मंडल ने मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों की मेहनत व कार्यकुशलता के फलस्वरूप महाप्रबंधक की 11 शील्ड जीतकर अपना वर्चस्व कायम रखा है । उन्होंने इस वर्ष मुख्यालय स्तर महाप्रबंधक अवार्ड प्राप्त करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भी बधाई दी l। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर कुछ रेलकर्मियों को उनके अच्छे व लेकिन अन्य कर्मचारिओं ने भी मंडल के विकास में अपना पूर्ण योगदान दिया है।

कैशलेस ट्रांजेक्शन तथा यात्री व मालभाड़ा आय जैसे अन्य कई कार्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों द्वारा नृत्य व गीतों की शानदार प्रस्तुति दी उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमति माधुरी चावला व अन्य मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों व एसोसियेशन के पदाधिकारियों सहित मंडल के अन्य अधिकारियों व कर्मचारी उपस्थित थे । अंत में वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री आर एस परिहार ने सभी आगंतुकों का कार्यक्रम में आने व सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ।

डा. भीमराव अम्बेडकर की 128 वीं जयन्ति मनाई
रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल कार्यालय में आज दिनांक 16.04.18 को भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेकर की 128 वीं जयन्ति मनाई गयी । दिनांक 14.04.17 को कार्यालय अवकाश के कारण भारत रत्न डा. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला की गरिमामयी उपस्थिति में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।l
पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंडल रेल प्रंबधक श्री पुनीत चावला ने बाबा साहेब के चित्र का माल्यार्पण कर व दीपप्रज्वालित कर डा. भीमराव अम्बेडकर साहब के प्रति सम्मान प्रकट किया तत्पश्चात अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आर एस मीणा सहित समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त संगठनो व एससी/एसटी एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये एससी/एसटी एसोसियेशन के श्री राजेंद्र भोपरिया व सहीराम मीणा तथा श्री कैलाश गोरा ने श्री बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों के संबध में अपने विचार प्रकट किये । इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री आर एस परिहार सहित मंडल के अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे l

error: Content is protected !!