उज्ज्वला दिवस पर 101 निशुल्क गेस कनेक्शन बांटे

केकड़ी
उज्ज्वला दिवस के तहत आज ग्राम पारा में शिव मंदिर के पास श्री राधेकृष्णा भारत गैस एजेन्सी सावर के तत्वावधान में उज्ज्वला पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी विनयकुमार शर्मा थे तथा अध्यक्षता प्रवर्तन निरीक्षक केकड़ी सादिक खान ने की। विशिष्ठ अतिथि ग्राम पंचायत पारा की सरपंच श्रीमती गोविन्दकंवर एवं व्याख्याता छोटूलाल खटीक थे।
वितरक आरती मूंदड़ा ने उज्ज्वला योजना के बारे में जाानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत दूर दराज के ग्रामीण परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा रहे हैं। जिसका उद्दे्स्य महिलाओ को धुुुयेे से मुक्ति दिलाना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला रसद अधिकारी विनयकुमार शर्मा ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही इस बहुउद्देश्यीय योजना पर प्रकाश डाला, अध्यक्ष प्रवर्तन निरीक्षक सादिक खान ने गैस सिलेण्डर के उपयोग एवं उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दी। एजेन्सी के मैकेनिक चेतनलाल ने घरेलू गैस उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा पंच मंत्र के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राधेकृष्णा भारत गैस एजेन्सी, सावर द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत 101 निःशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के सैंकड़ों महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे। कार्यक्रम की तैयारियों में एजेन्सी स्टाफ बालूराम, मुकेश, बनवारी, लालाराम एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद विजय ने किया।

error: Content is protected !!