मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलशयात्रा एवं जोडो ने दी आहुतियां

चण्डाली मे शिव परिवार एवं गुन्दाली मे खोडा माताजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलशयात्रा एवं जोडो ने दी आहुतियां

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 21अप्रैल 2018
समीपवर्ती ग्राम चंडाली में तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं गुन्दाली मे खोडा माताजी की प्राण प्रतिष्ठा हुई । जानकारी के अनुसार चंडाली में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर पण्डित मुकेश शर्मा के सानिध्य में विधिविधानपूर्वक शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।इस मौके पर 21 जोड़ों ने मंत्रोचार सहित हवन कुंड में आहुतियां दी।

समीपवर्ती चंदौली में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन में आहुति देते हुए यजमान फोटो शंकर खारोल
इस दौरान सरवाड़ प्रधान किशन लाल बेरवा, वार्ड पंच किशन लाल गुर्जर ,नारायण प्रजापत, शिव नवयुवक मंडल अध्यक्ष उमा गुर्जर ,महादेव शर्मा ,शिवजी प्रजापत सकराम गुर्जर ,भंवर लाल गुर्जर ,रामप्रसाद गुर्जर, बनवारी शर्मा मौजूद थे ।वही मे गुन्दाली मे खोडा माताजी प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर 21 महिलाओं ने राजस्थानी परिधान पहनकर सिर कलश रखकर बैंड बाजे के साथ चामुंडा माता मंदिर से रवाना होकर मुख्य बाजार से गुजरते हुए खोड़ा माताजी मंदिर पहुंची। इस दौरान मार्ग में बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए महिलाएं पुरुष ने उत्साह के साथ भाग लिया । पंडित रामपाल शास्त्री के सानिध्य में जोड़ों ने हवन में आहुतियां दी ।इस मौके पर कालूराम खाती,सांवरा गुर्जर धनराज जागीड, रामलाल खटाना गणेश जांगिड़ अतुल शर्मा जगदीश गुर्जर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!