नषे के विरूद्व निकाली रैली, अभियान में 13 पकडे

पुलिस थाना दरगाह जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर राजेन्द्र सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी अजमेर भोलाराम यादव एवं पुलिस अधीक्षक वृत्त दरगाह ओमप्रकाष मीना के निर्देषन मै नषे मे लिप्त व्यक्तियो एवं मादक पदार्थो पर अकंूष की कडी मे आज दिनांक 24.04..2018 को निम्न कार्यवाही गई। पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर औम प्रकाष मीणा के नेतृत्व मे नषे की रोकथाम के लिये रेली का आयोजन किया गया जिसमे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम, क्यूआरटी टीम, कमाण्डो टीम, महिला पुलिस, सिग्मा मोबाईल टीम, तथा विभिन्न सामाजिक संगठनो अंजुमन सैयद जादगान, अंजुमन षेख जादगान, व्यापारिक संगठन दरगाह बाजार व नला बाजार, गरीब नवाज सूफी मिषन सोसायटी, गंज गुरूद्वारा कमेटी, हाथीभाटा गुरूद्ववारा कमेटी, ईसाई समाज, अन्दरकोट पंचायत, मदरसा दावतुल हक, मदरसा दरगाह कमेटी, ख्वाजा माडल स्कूल, गरीब नवाज वेलफेर सोसायटी, सुन्नी यूथ विंग आतंकवाद विरोधी संगठन, मदरसा गरीब नवाज, चाईल्ड लाईन आदि के सदस्यगण द्वारा नषे के विरूद्व रेली का आयोजन देहली गेट से दरगाह बाजार, निजामगेट, होते हुये ढाई दिन का झोपडा तक किया गया एवं ढाई दिन का झोपडा पर रेली का समापन किया गया। उक्त रेली मे आगे आगे राजस्थान पुलिस की सिग्मा मोबाईल टीम की बाईक्स व पुलिस बेण्ड तथा नन्हे नन्हे मदरसा/स्कूली बच्चो द्वारा हाथो मे नषे की रोकथाम की तख्तीया लेकर नषे के खिलाफ आवाज उठाई गई उक्त रेली मे निम्न सदस्यगण श्री वाहिद हुसैन अंगारा, सैयद मुस्वीर चिष्ती, षेख जर्रार चिष्ती, सैयद मुन्नवर चिष्ती, हाजी मेहमूद खान, सैयद फखर काजमी, जोगेन्द्र सिह दुआ, सहायक नाजिम डॉ आदिल, जोधा टेकचंदानी, अयुब काजमी, हीरा लाल मेसी, सरदार दिलिप सिह चाबडा, षेखजादा जुल्फिकार चिष्ती, नरेष पाटनी, नूर मोहम्मद, कमल लालवानी, एसएफ हसन चिष्ती, मंसूर खान, सैयद मुक्कदष मोईनी, दीलीप सामनानी, पीर नफीस मिया चिष्ती, डॉ दीपा अग्रवाल, हाजी नवाज खान, मकसूद अंसारी, अकबर हुसैन, जगदीष षर्मा, अनवर हुसैन, व महेन्द्र सिह आदि सदस्यगण ने भाग लिया रेली का दरगाह बाजार, निजामगेट पर फूल बरसाकर अभिनन्दन किया गया एवं सभी समुदाय द्वारा नषे के खिलाफ अभियान मे सहमति जताई।थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वारा थाना क्षैत्र मे नषे के विरूद्व सघन तलाषी अभियान के तहत थाना क्षैत्र से 1-संजय ठाकूर पुत्र श्री रमेष ठाकूर 2-हरजीत सिह पंजाबी पुत्र कृपाल सिह 3-एजाज फिरोज मलिक पुत्र श्री फिरोज मलिक 4-आसीफ षरीफ माकड पुत्र श्री षरीफ माकड 5-फिरोज मोहम्मद पुत्र मोहम्मद लाडींया 6-आरिफ राठोर पुत्र इनायत राठोर 7-नाजीम पुत्र असदिया, 8-अब्दूल अली पुत्र उस्मान अली 9-विकास सिह पुत्र पवन सिह 10-शेख फरीद अली पुत्र श्री शेख अली 11-रिहान नूर मोहम्मद पुत्र नोहिद नूर मोहम्मद 12-सलीम सहीद पुत्र श्री अब्दुल सहीद 13-शमशेर खान पुत्र श्री जहीर खान को सन्दिग्ध नशे की हालत मे पाये जाने एवं शान्ति भंग करने पर कुल 13 व्यक्तियो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।
 दिनांक 23.04.2018 को निरूद्व किये गये नाबालिग स्मेक तस्कर से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे अनुसंधान किया जा रहा है तथा मादक पदार्थ स्पलायर के बारे मे पुछताछ की जा बाल न्यायालय मे पेष किया गया सन्दिध मादक पदार्थ स्पलायर की तलाष की जा रही है।
 श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर श्री औम प्रकाष मीणा के नेतृत्व मे मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह एवं चाईल्ड लाईन के सदस्यगण द्वारा थाना क्षैत्र देहली गेट क्षैत्र मे नषे के विरूद्व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया गया जिसमे हजारो व्यक्तियो ने हस्ताक्षर कर नषे की रोकथाम हेतू अपनी सहमति जताई व नषे के खिलाफ आवाज बुलंद की।
 श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक वृत्त दरगाह अजमेर श्री औम प्रकाष मीणा व मन थानाधिकारी मानवेन्द्र सिह के नेतृत्व मे दरगाह थाना टीम एवं विभिन्न पुलिस थानो की स्पेषल टीम द्वार थाना क्षैत्र मे मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के पूर्व चालान षुद्वा अपराधियो की चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही षहर के अन्य थानो की टीम द्वारा भी नषे के विरूद्व अभियान के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!