तरबूज़ वितरण का कार्यक्रम

अपने आदर्श वाक्य (साहस…..सेवा…..समृद्धि) को साकार करते हुए सिंधी युवा संघ, अजमेर संस्था द्वारा कल दिनांक 25 अप्रैल 2018 को शाम 5 बजे से पूज्य उडेरो लाल मंदिर, हासी बाई धर्मशाला के पास, आशागंज अजमेर पर तरबूज़ वितरण का कार्यक्रम रखा जाना तय किया गया है l मानवता की भावना से प्रेरित यह कार्यक्रम सर्व समाज की सेवा, समानता की भावना के विस्तार तथा ऊर्जावान युवकों को समाज सेवा में भागीदार बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा हैI यह कार्यक्रम संस्था का पहला सार्वजानिक कार्यक्रम है, जिसके तहत् करीब 1200 किलो या 12 क्विंटल ठन्डे मीठे तरबूज़ों का भगवान झूलेलाल की कृपा से सामान्य नागरिकों में प्रेमपूर्वक वितरण किया जायेगा I
विदित हो कि यह संस्था सिंधी समाज के ऊर्जावान युवाओं का एक ऐसा मंच है जिसमें प्रत्येक सदस्य संगठित होकर विभिन्न सामाजिक विषयों पर एक साथ मिलकर कार्य करने की भावना से जुड़ा हुआ है I सिंधी समाज के युवाओं को एक सूत्र में पिरोकर समग्र भारतीय समाज के एकत्व को सुदृढ़ करने में अपना सहयोग देने के उद्देश्य से इस संस्था का निर्माण किया गया हैI यह एक गैर राजनैतिक संस्था है जो सामाजिक समरसता, एकात्मवाद, मानवता तथा वसुधैव कुटुम्बकम के मूल्यों पर कार्य करती है I
उक्त कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए संस्थापक सदस्यों के अलावा श्री रमेश गागनानी, हितेश उतवानी, ललित जी, सुनील लालवानी, नारायण टेकचंदानी, अनिल रायसिंघानी, विक्की खेलदासनी, रवि भारवानी, कमलेश टहिल्यानी, हरीश छुटवानी, मनोज लछ्वानी, दिनेश टेकचंदानी, जैकी छुटवानी, गिरीश सचदेवानी, संजय कलवानी, जय प्रकाश भारवानी, जय भोजवानी, आदित्य चंदानी, नरेश गोधवानी, शेखर बसरानी, मनोज झामनानी, दीपक केसवानी, रवि कनाणी, नितेश खेमचंदानी तथा कुछ गुप्त दानियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है I

हितेश मंगलानी
जनसम्पर्क प्रभारी (ad hoc)
9085334800 (mobile)

error: Content is protected !!