अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (प्रतिदिन) नई रेलेसवा का संचालन

आज दिनांक 1.5.18 से रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर अजमेर-आगरा फोर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.05.18 को अजमेर से 06.00 बजे रवाना होकर 12.25 बजे आगरा फोर्ट पहुंची । यह रेल सेवा उपरोक्त समयानुसार प्रतिदिन संचालित की जाएगी ।
आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 01.05.18 को आगरा फोर्ट से 14.25 बजे रवाना होकर 21.10 बजे अजमेर पहुंची । यह रेल सेवा उपरोक्त समयानुसार प्रतिदिन संचालित की जाएगी । इस 02 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 13 डिब्बें है ।उल्लेखनीय है की शाम के समय अजमेर से आगरा के लिए पूर्व में ट्रेन का संचालन हो रहा है अब सुबह के समय भी अजमेर से आगरा के लिए ट्रेन के संचालन से रेल यात्रिओं को अतिरिक्त सुविधा होगी।
रेलसेवा की समय-सारणी:-
22987, अजमेर-आगरा फोर्ट प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्टेशन 22988, आगरा फोर्ट-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट एक्सप्र्रेस
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
– 06.00 अजमेर 21.10 —
07.08 07.10 फुलेरा 19.42 19.44
08.05 08.10 जयपुर 18.55 19.00
08.20 08.22 गांधीनगर 18.33 18.35
09.07 09.09 दौसा 17.49 17.51
10.18 10.20 खेडली 16.10 16.12
10.58 11.00 भरतपुर 15.25 15.27
12.25 – आगरा फोर्ट – 14.25

error: Content is protected !!