पेयजल की किल्लत के समाधान की मांग

अजमेर 01/05/2018, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने नवनियुक्त जिला कलेक्टर आरती डोगरा को पत्र लिखकर जिले में हो रही भारी पेयजल की किल्लत को देखते हुए समस्या के निदान की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने नवनियुक्त कलेक्टर को बधाई देते हुए कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ सर्वप्रथम जिले में हो रही पेयजल की किल्लत को देखते हुए गाँवों, कस्बों और शहरों में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से जलापूर्ति करवाने और अजमेर के लिए बनी बीसलपुर परियोजना जो कि अजमेर जिले की लाइफलाइन मानी गयी है उपरोक्त बीसलपुर से पानी की सप्लाई अन्य जिलों को दी जा रही है जो कि गलत है, सर्वप्रथम अजमेर के अधिकार को वंचित करना ठीक नहीं | साथ ही पत्र में जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देशित कर जल सप्लाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश देने की मांग की है | इसके अतिरिक्त पीएचडी विभाग के अधिकारियों को भी जिले के ख़राब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त करवाने की मांग की है |
मांग करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, दिनेश के. शर्मा, आई टी सेल के अनुपम शर्मा, मनीष सेठी, एम के अकबर, नीरू दौसाया, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, शरद कपूर, आदि मौजूद थे |

error: Content is protected !!