हैदर काजमी का सपना हुआ साकार

बॉलीवुड कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी और कंगना राणावत के अलावा अभिनेता-निर्माता हैदर काजमी की फिल्‍म ‘जिहाद’ इस महीने 11 मई को कांस फिल्‍म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जायेगी। इसको लेकर काजमी उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि उनके द्वारा प्रोड्यूस्‍ड फिल्‍म इस बार कांस में वर्ल्‍ड प्रीमियर सेक्‍सन में प्रदर्शित की जायेगी।

राकेश परमार द्वारा निर्देशित फिल्‍म ‘जिहाद’ में काजमी के साथ अल्‍फीया शेख हैं। इस फिल्‍म को जम्‍मू और कश्‍मीर में शूट किया गया है। काजमी इसको लेकर कहते हैं, “मैं उत्साहित और भाषणहीन हूं। कांस में रेड कारपेट पर चलना मेरे लिए एक सपने की तरह है। मुझे गर्व है कि मुझे अपनी फिल्म जिहाद की वजह से यह मौका मिला है। नई शुरुआत की दिशा में यह एक कदम है। मुझे आशा है कि सब कुछ ठीक होगा। काजमी वेटरन अभिनेता – फिल्म निर्माता मनोज कुमार को पना मेंटॉर मानते हैं। वे कहते हैं कि वे ऑफबीट फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हैं।

error: Content is protected !!