विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृति जारी

केकड़ी
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर राजस्थान राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद व डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 575 पॉइंट 2500000 की स्वीकृति जारी की गई है संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के निजी सहायक आशीष जैन ने बताया कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के रा उ मा वि सरसडी में 38, 36 लाख, रा उ मा वि कन्नौज में 28, 36 लाख,राउमावि भीमडावास में 30, 38 लाख,राउमावि आलोली में 38,36लाख,राउमावि गोरधा में 28,36 लाख,राउमावि चितिवास में 38,36 लाख,राउमावि देवगांव में 26,06 लाख,राउमावि हरपुरा में 35,23 लाख,राउमावि लल्लाई में 38,36 लाख,राउमावि केबनिया में 38,36 लाख,राउमावि सतोलाव में 38,36 लाख,राउमावि बाजटा में 40 लाख,राउमावि टांकाकावास में 29 लाख,राउमावि ताजपुरा में 29 लाख,राउमावि केबनिया में 29 लाख,राउमावि खिरिया में 40 लाख,रा मा वि मानखण्ड में 29 लाख रुपये की लागत से कक्षा कक्ष निर्मित होंगे इनके टेंडर भी जारी हो चुके है शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ हों जाएंगे।

error: Content is protected !!