‘‘टाटा पावर त्वरित ग्राहक सेवा एवं समस्या समाधान के साथ अजमेर शहर को विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध हैं। टीपीएडीएल यह स्पष्ट करना चाहेगा कि यदि किसी भी ग्राहक को यह लगता है कि उसे गलत बिल मिला है, तो वह शिकायत निपटारा हेतु अजमेर में स्थित कंपनीके पांच ग्राहक सेवा केंद्रों में किसी से भी संपर्क कर सकता है। ग्राहक किसी भी समय हमारे टोल फ्री नंबर 1800 180 6531 के जरिए हम से संपर्क कर सकते हैं। टीपीएडीएल को शिकायत प्राप्त होने के बाद, मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुरूप, कंपनी द्वारा मामले की जांच-पड़ताल की जायेगी और प्राथमिकता के आधार पर उसे हल किया जायेगा।’’
NARESH RAGHANI
Press Coordinator
TATA POWER
Contact No.–+919829070307,+918239050888
Phone No. — +91145-2640822