15 जून 2018 को शहर में ऐतिहासिक चेतक वाहन रैली

अजमेर 13 जून। वीर शिरामणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 15 जून 2018 को शहर में ऐतिहासिक चेतक वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शहर के हजारों की संख्या में युवा देशभक्त भाग लेंगे। रैली की व्यवस्था संबंधी बैठक अजमेर विकास प्राधिकरण परिसर में प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा के मार्गदर्शन में रखी गयी। सभी सदस्यों को रैली संबंधी व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा।
प्राधिकरण अध्यक्ष ने बताया कि चेतक वाहन रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई नौसर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर सम्पन्न होगी। वाहन रैली का विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और व्यापारिक संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण स्वागत द्वार सजाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।
बैठक में रैली संयोजक पार्षद राजेन्द्र सिंह पंवार, सहसंयोजक एडवोकेट विजय दिवाकर, रवि मित्तल, रवि कश्यप, राकेश बंजारा, लोकेश सैनी, सोहन सिंह, शक्ति सिंह कछावा, सर्वेश्वर, लवसिंह, पंकज सिंह कुलियाना, पवन वैष्णव, जयसिंह, बलजीत आदि उपस्थित रहे।

जितेन्द्र मित्तल
प्रचार प्रमुख
मो. 9828528512

error: Content is protected !!