ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कोचरा में 15 जून को शिविर

ब्यावर,14 जून। उपखण्ड अधिकारी हर्षित वर्मा के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बड़कोचरा में 15 जून को अटल सेवा केन्द्र पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।–0–
बाढ़ प्रकोष्ठ हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना 15 जून से
ब्यावर, 14 जून। सहायक अभिंयता जल संसाधन उपखण्ड ब्यावर में 15 से 30 सितम्बर 2018 तक के लिए बाढ़ प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी।
सहायक अभियंता के अनुसार उक्त अवधि में वर्षा से बांधों का गेज नदियों का जल बहाव अतिवृष्टि से उपन्न किसी भी संभावना या खतरे की सूचना तुरन्त प्रभाव से इस कार्यालय में दी जाए। बाढ़ प्रकोष्ठ के प्रभारी श्रीमती प्रियंका बालोटिया, कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन उपखण्ड ब्यावर होगी। बाढ़ प्रकोष्ठ का मोबाईल नं.9001180290 है। श्रीमती प्रियंका बालोटिया के अवकाश पर रहने के दौरान श्री भंवर लाल स्टोर मुंशी इसके प्रभारी होंगे।
इसी प्रकार मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी जवाजा कार्यालय में आपदा नियंत्राण हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। जिसके दूरभाष नं.267007 है। इस कन्ट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी।–00–

error: Content is protected !!