पीटीईटी समन्वयक प्रोफेसर बी.पी. सारस्वत द्वारा अवगत करवाया गया कि पीटीईटी 2018 हेतु दिनांक 20 जून, 2018 से काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जिन महाविद्यालयों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा काउसंलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है ऐसे महाविद्यालयों को पीटीईटी कार्यालय द्वारा महाविद्यालय प्रोफाईल भरने हेतु Login I.D. & Password जारी कर दिये गये हैं। ऐसे महाविद्यालय जिनको सम्बन्धित विश्वविद्यालय से पीटीईटी काउंसलिंग में सम्मिलित करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया हैै, विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करवाकर अविलम्ब पीटीईटी कार्यालय में प्रस्तुत करें जिससे कि उनको भी पीटीईटी काउसंलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सके। विश्वविद्यालय के अनापत्ति प्रमाण पत्र के अभाव में किसी भी परिस्थिति में महाविद्यालय का नाम काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऐसे नवीन महाविद्यालय जिनको सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है ऐसे महाविद्यालय पीटीईटी काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिये पीटीईटी कार्यालय में अपने सभी आवश्यक दस्तावेज मय प्रार्थना पत्र जमा करवायें।
समन्वयक,
प्री बी.ए.बी.एड./बी.एससी. बीएड.
एवं पी.टी.ई.टी.-2018