अखिल भारतीय सिन्धी अकादमी सम्मेलन उदयपुर में 20 से 22 जून तक

सिन्धियत की विकास की योजनाओं पर मंथन करेंगी देश की सिन्धी अकादमियां-राजानी
उदयपुर, 17 जून (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा झीलों की नगरी, उदयपुर में 20 से 22 जून, 2018 तक तीन दिवसीय अखिल भारतीय सिन्धी अकादमी सम्मेलन का आयोजन झूलेलाल सेवा समिति, उदयपुर के सहयोग से किया जायेगा।
अकादमी अध्यक्ष हरीश राजानी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रेमप्रकाश आश्रम अजमेर के संत स्वामी ओमप्रकाश शास्त्री आशीर्वचन देंगे एवं झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतापराय चुघ, पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत के अध्यक्ष तीरथदास नेभनानी, प्रमुख समाजसेवी प्रभुदास पाहूजा एवं उदयपुर की पूज्य पंचायतों के अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
श्री राजानी ने यह भी बताया कि सम्मेलन के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी होंगे एवं समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री प्रो0वासुदेव देवनानी करेंगे। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में अकादमियों के कार्य-कलाप, परस्पर आपसी सामन्जस्य, अकादमियों की आपसी सहभागिता में कार्यक्रमों का आयोजन आदि अनेक विषयों पर गहन मंथन किया जायेगा।
अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी ने बताया कि सम्मेलन में राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद, दिल्ली के निदेशक डा0 रवि टेकचंदानी, सिन्धी दिल्ली अकादमी के उपाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी हिंगोरानी एवं सचिव श्रीमती सिन्धु भाग्या मिश्रा, छत्तीसगढ़ सिन्धी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री अमित जीवन (राज्यमंत्री दर्जा) एवं श्री महेश मोटलानी, श्री राजा माखिजा, गुजरात सिन्धी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पदमश्री विष्णु भाई पाण्डया एवं डा0 अजय सिंह चौहान, डा0 जेठो लालवानी, महाराष्ट्र राज्य सिन्धी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री गुरमुख जगवानी एवं सदस्य डा0 संध्या कुन्दनानी, म0प्र0 सिन्धी साहित्य अकादमी के निदेशक श्री राजेन्द्र प्रेमचंदानी, उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी के निदेशक श्री शिशिर एवं श्री महेन्द्र जी, केन्द्रीय साहित्य अकादमी, नई दिल्ली केे सिन्धी एडवाजरी बोर्ड के सदस्य प्रो0 नामदेव ताराचंदानी भाग लेंगे।

(ईश्वर लाल मोरवानी)
सचिव

error: Content is protected !!