सोभाग्य वाहिनी ने एक्सट्रा टाईम मे 10 बास्केट कर मुकाबला जीता

सूकन्या ने बडी लीड से जीता मुकाबला
अजमेर 25 जून 2018। डा. भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में आज प्रथम मैच में सौभाग्य वाहिनी वर्सेस पालनहार वाहिनी के बीच खेला गया। दोनो टीमो के मध्य हुए रोमांचक मुकाबला 22-22 पाॅइंट से ड्राॅ हुआ जिसके पश्चात् दोनो टीमो को 5 मिनट का एक्सट्रा टाईम दिया गया। जिसमें सोभाग्य वाहिनी ने 10 पाइंट की बढत से मुकाबला जीता। सोभाग्य वाहिनी की दर्शी जैन ने 12 पाइंट व गुंजन रावत ने 9 पांइट हासिल कर सौभाग्य वाहिनी को जीत दिलाई। पालनहार वाहिनी की ओर से हर्षिता शर्मा ने सर्वाधिक 15 पांइट हासिल किए।। कांटे की टक्कर के मैच मे सोभाग्य वाहिनी मैच के आरंभ से पीछे चल रही थी, मुकाबले के आखरी 2 मिनिट मे सोभाग्य वाहिनी की दर्शी जैन ने बास्केट कर मैच ड्राॅ कराया।
प्रथम मैच में मुख्य अतिथि श्री संजय तोमर असिस्टेंट प्रोफेसर जीसीए व डा. मन मानवेंद्र सिंह पूर्व नेशनल हाॅकी खिलाडी गोल्ड मेडिलिस्ट रहे।
द्वितीय मैच शुभशक्ति वाहिनी वर्सेस सुकन्या समृद्धि वाहिनी के बीच खेला गया , सूकन्या समृद्धि वाहिनी ने 33 पाइंट की बडी लीड के साथ जीत दर्ज की सूकन्या वाहिनी की कनिका सिंह ने सर्वाधिक 25 बास्केट कर जीत दर्ज कराई। सूकन्या समृद्धि वाहिनी ने 37-4 पाइंट से जीत दर्ज की।
द्वितीय मैच में आपार सिंह क्लसी पूर्व अंतराष्टीय कोच व संध्या मिश्रा अंतराष्टीय तायकोंडो मेे गोल्ड मेडिलिस्ट मुख्य अतिथि रहे।
तृतीय मैच अन्नपूर्णा वाहिनी वर्सेस सबला वाहिनी के बीच खेला गया।
तृतीय मैच में डाॅ रंजन राय, चिकित्सक, राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय, आदर्श नगर, अजमेर व अनूप आत्रेय व्याख्याता, सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर मुख्य अतिथि रहे।
मैच के मध्यान्तर में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आयोजित सरकारी जनकल्याणकारी योजना के आधार पर शुभशक्ति योजना व सुकन्या समृद्वि योजना पर एलईडी में डोक्यूमेन्ट्री दिखाई गई दर्शको से खचा-खच भरी दर्शक दीर्घा में से योजनाओ से संबंधित सवाल पुछे गये जिसमे 10 वर्षीय समीर इकबाल खान व नेहा राठौड द्वारा पूछे गये सवालो के सही जबाव दिये गये जिस पर द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को पुरस्कार से दिया गया।

कल के मैच 26 जून 2018
बेटी बचाओ वाहिनी VSभामाशाह वाहिनी, सौभाग्य वाहिनी VS राजश्री वाहिनी व उज्जवला वाहिनी VS सुकन्या समृद्वि वाहिनी के बीच मैच खेला जायेगा।

error: Content is protected !!