अजमेर मंडल के रेल कर्मचारियों का सेवानिवृति समारोह आज मंडल कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में रेलवे से दिनांक मेडिकल कार्ड तथा पास कार्ड देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त हुए कुल 50 रेल कर्मियों में 45 रेलकर्मी आयु सीमा के अनुसार 60 वर्ष पूरा करने वाले तथा 12 रेलकर्मी स्वेच्छिक सेवानिवृति व म्रत्यु प्रकरण आदि शामिल थे । lसेवानिवृत्त रेलकर्मी रेलवे के विभिन्न विभागों के तकनीकी तथा गैर-तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारी शामिल थे ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने सेवानिवृत्त हुए सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राजू सिंह परिहार सहित मंडल के अन्य कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मियों के परिजन उपस्थित थे।
डिब्बों में अस्थाई बढोतरी- रेल यात्रियों को राहत
हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में बढ़ाया 01 थर्ड एसी डिब्बा
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
गाडी संख्या 12720/12719, हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में हैदराबाद से दिनांक 01.08.18 से 29.08.18 तक एवं अजमेर से दिनांक 03.08.18 से 31.08.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सिकन्दराबाद, निजामाबाद, पूर्णा जं., अकोला जं., भोपाल, उज्जैन, मंदसौर, नीमच एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
