छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने की मांग

राजकीय विधि महाविधालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में ममहाविधालय परिसर में छात्रनेताओ ,और छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नही कि गयी कुछ दिन पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री का बयान आया था कि वो सुराज यात्रा ने व्यस्त होने के कारण छात्रसंघ चुनाव के बारे में अभी तक कोई बैठक में तय नही हो पाया है जबकि पूरे राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रनेता तैयारी में जुटे हुए है और सत्र 2010 के बाद हर वर्ष छात्रसंघ चुनाव अगस्त माह ने ही संपन्न हुए है छात्रसंघ चुनाव की तिथि हर वर्ष प्रवेश शुरू या कई बार उस से पूर्व भी घोषित की जा चूँकि है जबकि इस वर्ष सरकार की मंशा छात्रसंघ चुनाव को लेकर साफ स्पष्ट समझ नही आ रही जिस से पूरे राजस्थान के छात्रों , छात्रनेताओ के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है और सत्र शुरू होने के बाद हर महाविधालय , विश्विद्यालय में छात्रों की सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था भी ख़राब हो रही है साथ ही छात्रों के द्वारा महाविधालय में नारेबाजी के साथ साथ और प्रदर्शन किया जा रहा है।
छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल ने बताया कि सरकार अपनी मंशा साफ कर दे छात्रसंघ चुनाव कब करायेगी ऒर करायेगी या नही क्योंकि पूर्व में भी छात्रसंघ चुनाव पर भाजपा की सरकार ने ही रोक लगा दी थी और उसके बाद लंबे आंदोलन के बाद छात्रसंघ चुनाव 2010 में शुरू हुए थे आज भी सरकार की मंशा छात्र विरोधी नजर आ रही है और इस कही नही कही छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है जो की छात्रसंघ चुनाव एक प्लेटफार्म होता है युवा को अपनी राजनीति की शुरुआत करने का एक तरफ सरकार युवाओं को आगे लाने की बात करती है दूसरी और छात्रसंघ चुनाव जैसे पर इतनी ढिलाई बरत रही है। इस से छात्रों में रोष व्याप्त है।
छात्रनेता रचित कच्छावा ने कहा कि पूर्व में भी भाजपा की सरकार ने ही छात्रसंघ चुनाव को बंद किया था आज भी उनकी मंशा छात्रों और छात्रनेताओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ की और झलक रहा है जल्द जो भी अपनी मंशा को साफ करना चाइये।
बैठक के बाद संयुक्त रूप से यह फैसला हुआ कि मुख्यमंत्री को जल्द तिथि घोषित करने के लिए पत्र भेजा जाए और आगामी 7 दिवस की यदि तारीख की घोषणा नही की जाती तो अजमेर के सभी महाविधालय के छात्रनेताओं से मिलकर पूरे राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
बैठक के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एड्वोकेट राजीव भारद्वाज बगरु , छात्रसंघ अध्यक्ष मुरलीधर बेनीवाल , छात्रनेता रचित कच्छावा , पंकज सोनी , दीपक दायमा , पप्पूराम कुमावत , किरण शर्मा , अनुज माथुर , दीपक सैन , फैजल खान , मयंक शर्मा , वीरेंद्र सिंह भगोट , नईम शेख , राघव सोनी आदि मौजूद थे।

राजीव भारद्वाज बगरु
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष

error: Content is protected !!