दोनों विधानसभा की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप

अजमेर। कांग्रेस ने शहर के दोनों विधानसभा की मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा में सैतालिस हज़ार फर्जी एवं डुप्लीकेट वोटरों के नाम होने का दावा करते हुए इस संवेदनशील मामले को उजागर किया है। कांग्रेस की मांग है कि जिला निर्वाचन विभाग इन फर्जी प्रविष्टियों की जांच करा कर उन्हें विलोपित करे। अगर चुनाव आयोग उनकी इस शिकायत पर संज्ञान नहीं लेता है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा से मुलाकात की और उन्हें बताया है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र एवं अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों में वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों में जोड़े गए मतदाताओं में लगभग सैतालिस हज़ार इकत्तीस फर्जी एवं डुप्लीकेट वोटर जोड़े गए हैं।
कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान के चुनाव आयोग ने 31 जुलाई 2017 को एक नोटिफिकेशन जारी करके ड्राफ्ट मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां मांगी थी जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त है लेकिन इस ड्राफ्ट मतदाता सूची में कई अनियमितताएं एवं गड़बड़ियां हैं पिछले 1 साल में वोटरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है साथ ही डुप्लीकेट वोटरों की संख्या में भी बेतहाशा इजाफा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहां की लोकतंत्र में एक वोट का भी बहुत महत्व है इसलिए इस गंभीर गड़बड़ी को संज्ञान में लाना आवश्यक है ताकि अजमेर शहर की मतदाता सूचियों में फर्जी एवं समानार्थ, अनुलिपि की गई प्रविष्टियों को विलोपित किया जा सके।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि अजमेर शहर की दक्षिण एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में तीन प्रकार से फर्जी एवं समानार्थ प्रविष्टियां की गई है प्रथम सामान आईपीआईसी संख्या के साथ मतदाताओं का फर्जी एवं समानार्थ प्रविष्ट किया जाना। द्वितीय एनआरएनजी सामान नाम रिश्तेदार नाम और लिंग के साथ मतदाताओं की डुप्लीकेट प्रविष्टि। तृतीय एनआरएनजी आयु के सामान नाम, सापेक्ष नाम, समान लिंग और आयु के साथ मतदाताओं का डुप्लीकेट प्रकाशन किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लगभग दो लाख आठ हज़ार मतदाता हैं उसमें से 21768 वोटरों के नाम मतदाता सूची में फर्जी एवं डुप्लीकेट प्रविष्ट किए गए हैं जिसको विस्तृत रूप से देखा जाए तो अजमेर उत्तर में 109 तथा अजमेर दक्षिण में 144 मतदाता ऐसे प्रविष्ट किए गए हैं जिनका वोटर आईडी संख्या एक जैसा है ठीक इसी प्रकार उत्तर क्षेत्र में 20061 तथा दक्षिण क्षेत्र में 23205 मतदाता ऐसे हैं जिनको अलग-अलग भाग संख्या में समानार्थ रूप से इंद्राज किया गया है तथा इसी तरह उत्तर विधानसभा में 1598 एवं दक्षिण विधानसभा में 2114 मतदाता है जिनको एक ही विधानसभा क्षेत्र में एक नाम पता उम्र और चुनाव पहचान पत्र बार-बार दर्ज कर फर्जी एवं समानार्थ रूप से प्रविष्ट किया गया है जिनकी कुल संख्या 47130 होती है ।
कांग्रेस अध्यक्ष जैन का कहना है कि इलेक्ट्रोल मैनुअल 2016 के मुताबिक अगर किसी घर में 10 से ज्यादा वोटर हैं तो उनका वेरिफिकेशन होना चाहिए लेकिन आयोग ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट बनाने में इस नियम को नजरअंदाज कर दिया है जिस कारण इतने बड़े स्तर पर यह गड़बड़ियां सामने आई है। इससे पूर्व इसी प्रकार की गड़बड़ियां मध्यप्रदेश में सामने आई थी जहां पर निर्वाचन विभाग द्वारा जांच कराई गई तो फर्जी एवं डुप्लीकेट वोट मिले इसलिए लोकतंत्र का तकाजा है कि अजमेर में भी दोनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का जांच कर सत्यापन किया जाना चाहिए। कांग्रेस का कहना था कि यह लोकतंत्र से जुड़ा मुद्दा है जिला निर्वाचन अधिकारी को चाहिए कि वह जल्द से जल्द मतदाता सूचियों की जांच कराकर फर्जी एवं डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम सूची से हटाया जाए ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराए जा सके। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को स्पष्ट शब्दों में कहा कि 27 सितंबर को दोनों विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन से पूर्व फर्जी एवं डुप्लीकेट वोटरों को विलोपित किया जाए अन्यथा कांग्रेस इस शिकायत को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। कांग्रेस शिष्टमंडल ने ज्ञापन के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा को उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में फर्जी एवं डुप्लीकेट जोड़े गए मतदाताओं की दो सीडी दस्तावेजी साक्ष्य के रूप में पेश की। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथ स्तरीय कैंप 1 दिन और लगाने की भी मांग की इसके अलावा दोनों विधानसभा क्षेत्र में अनुपस्थित रहे बीएलओ के कारण अपना नाम जुड़वाने में वंचित रह गए मतदाताओं के फॉर्म विशेष दिवस में भी जमा कराने की व्यवस्था की मांग की।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय जैन के अलावा पूर्व मंत्री ललित भाटी प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती हेमंत भाटी प्रताप यादव मुजफ्फर भारती वैभव जैन राजनारायण आसोपा मौजूद थे।

error: Content is protected !!