गौरव यात्रा के लिए जनसंपर्क

नोखा । राजस्थान गौरव यात्रा में मुकाम पधार रही प्रदेष की यषस्वी मुख्यमंत्री माननीया वसुन्धरा राजे जी के स्वागत सत्कार में ज्यादा से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं आम-जन की भागीदारी हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष कार्यसमिति सदस्य बिहारीलाल बिष्नोई ने वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों के साथ आज चरकड़ा, सीलवा, दावा, टांट, कक्कू, भादला, शोभाणा, सारूण्डा, स्वरूपसर इत्यादि गांवों व ढाणियों में सघन जनसम्पर्क किया । श्री बिष्नोई ने पीले चावल बांट कर लोगों को वसुन्धरा जी के आगमन पर 6 सितम्बर को मुकाम पंहुचने का न्योता दिया ।
श्री बिष्नोई बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह है तथा विभिन्न सभाओं में वक्ताओं द्वारा केन्द्र एंव राज्य की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । सुदूर ढाणियों में रहने वाले ग्रामीणों ने उन दिनों को याद करते हुए जबकि उन्हे बिजली के एक खम्भे के लिए कितना भटकना पड़ता था और आज दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना से गांव तो क्या हमारी ढाणियां भी रोषन हो गई है । आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम में बिष्नोई के साथ यात्रा संयोजक एड. अनोपसिंह राठौड़, समन्वयक भंवरलाल नैण, मण्डल अध्यक्ष सुरजमल उपाध्याय, रामदयाल मेघवाल, पूर्व सरपंच डूंगरराम सिवंर सहित अन्य पदाधिकारी थे ।

बिहारीलाल बिष्नोई

error: Content is protected !!