स्वर्गीय गोयल को किया शहर ने याद

समाजसेवी और युवा भाजपा नेता स्वर्गीय शरद गोयल की द्वितीय पुण्यतिथि पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए स्वर्गीय गोयल की याद में भारत विकास परिषद द्वारा प्रातः 8 बजे गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया भारत विकास परिषद युवा शाखा और अग्रोहा युवा सेवा समिति द्वारा इसी क्रम में सायंकाल 7 बजे कोटड़ा स्थित अपना घर पर स्वर्गीय गोयल को पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात विद्यालय के आश्रित बच्चों को भोजन कराया इससे पूर्व 2 मिनिट का मौन श्री शरद गोयल की याद में रख कर श्रद्धांजलि दी शिक्षा एवं पंचायती राजयमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने गोयल को स्मरण करते हुए कहा कि वे एक बहुत ही कर्मठ और समर्पण भाव से काम करने की विशेषता रखते थे जो कि कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक विलक्षण प्रतिभा के धनी थे और राजनीति के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी अपना योगदान देते रहते थे उनकी क्षति अपूरणीय है महापौर धर्मेंद्र गहलोत , भाजपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य , महामंत्री रमेश सोनी जयकिशन पारवानी सहित भाजपा और भारत विकास परिषद् अग्रोहा युवा सेवा समिति,रघुवीर सेवा समिति ने श्रृद्धांजलि अर्पित की

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!