बेटियां अनमोल है, उन्हे कम न आंके

केकड़ी
डॉटर्स आर प्रशियस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को निकटवर्ती ग्राम जूनियां के राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में बेटी पंचायत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बेटियों के महत्व पर प्रकाश डाला गया। चिकित्साधिकारी डॉ.मुकेश मीणा ने बताया कि समाज में घटते लिंगानुपात ,कन्याभ्रूण हत्या के संदर्भ में सामुदायिक जागरूकता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केशावत ने संदर्भ प्रदान करते हुए बताया कि बेटिया बहुत अनमोल है और बेटी कभी बोझ नही हो सकती है। परिवार की शान बढाने में बेटियां कभी पीछे नही हटती,समाज को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। इस मौके पर केशावत ने बेटी की पुकार कविता प्रस्तुत की जिसकी सभी ने सराहना की। सरपंच प्रेमदेवी ने भी बेटियो के प्रति नजरियां बदलने का सभी से अनुरोध किया। चाइल्ड लाइन टीम से शंभू देवी सेन ने बालिकाओं को समझाया कि किसी भी तरह का दबाव नही सहे और जरूरत पडऩे पर चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचित करे। उन्होने बालिकाओ को समझाया कि वे खुद अनमोल है और अपने मन में यह बात बिठाले। इस दौरान शिक्षिका ललिता जाट ने भी कहा कि बेटियो की क्षमताओ को नजर अंदाज करना समाज की एक भूल है,जिसे सुधारना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में चिकित्याधिकारी मुकेश मीणा ने सभी को कन्याभ्रूण हत्या नही करने और बेटियों का सम्मान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान बेटियों के महत्व से संबंधित निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गई। निबन्ध प्रतियोगिता में राजकंवर प्रथम,पुष्पा देवी बैरवा द्वितीय,कविता वैष्णव तृतीय तथा चित्रकला प्रतियोगिता में शिवानी जैन प्रथम ,रितिका आचार्य द्वितीय एवं संगीता धाकड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बालिकाओ को सरपंच प्रेमदेवी शर्मा एवं चिकित्साधिकारी डॉ.मुकेश मीणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के निर्मला मेघवंशी,इन्द्रा, जगदीश चन्द,आंगनबाडी टीम,शिक्षिकाऐं एवं बालिकाऐं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन जगदीशचन्द्र कुमावत ने किया।

error: Content is protected !!