साइंस पार्क का शिलान्यास 9 को, 15.20 करोड़ की लागत से बनेगा

उच्च शिक्षामंत्री श्रीमती माहेश्वरी व देवनानी करेंगे शुरूआत
अजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर में 15.20 करोड़ की लागत से बनने वाले साइंस पार्क का शिलान्यास कल 9 सितम्बर को प्रातः 9 बजे पंचशील में झलकारी बाई स्मारक के सामने किया जाएगा। उच्च शिक्षामंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी साइंस पार्क की आधारशिला रखेंगे। यह पार्क 20 हजार 234 वर्ग मीटर के विशाल क्षेत्र में बनेगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि यह पार्क करीब 23 महीने में बन कर तैयार होगा। अजमेर में इस साइंस पार्क की स्थापना के लिए लम्बे समय से प्रयास किया जा रहा था। केंद्र के कला एवं संस्कृति मंत्रालय से स्वीकृति के बाद अब इसका निर्माण शुरू होनेे जा रहा है। साइंस पार्क राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की देखरेख में तैयार होगा। इसके निर्माण में आधा खर्च स्मार्ट सिटी योजना के तहत वहन किया जाएगा।

error: Content is protected !!