नृत्य व गीतों ने समां बांधी

केकड़ी 18 सितंबर।
नगर पालिका द्वारा तेजा मेला पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो की श्रृंखला में सोमवार रात्री को पालिका रंगमंच पर वीणा कैसेट्स द्वारा राजस्थानी नृत्य व गीतों से सजी सांसकृतिक सन्ध्या का आयोजन हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली थे व विशिष्ठ अतिथि भारतीय जनता पार्टी महामंत्री अनिल राठी,रामबाबू सांगरिया,नरेंद्र पारीक,महेश शर्मा,कन्हैया लाल विजय थे,कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी,लोकेश साहू,प्रीतम जेन,अर्जुनसिंह शक्तावत,कैलाश खण्डेलवाल,राजू चौधरी,रामलाल डसानिया,अमन सोनी,सुरेश सेन,मनिष मेंहरचन्दानी,ने अतिथियों का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया साथ ही पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व इंदु मित्तल ने मेला संयोजक सुरेन्द्र जोशी सहित सभी पार्षदों का भी स्वागत किया गया,गणेश वंदना के साथ ही वीणा म्यूजिक व कैसेटस की सुप्रिया ने बाईसा रा बीरा जयपुर जाइजयो जी,,,व पांच बरस को इन्डूनो,बालम छोटो सो गीत प्रस्तुत किये,
मोरिया आछो बोल्यो रे पर शानदार मयूर नृत्य व निम्बूडा निम्बूड़ा पर मनमोहक नृत्य कर दर्शको की तालियां बटोरी,
गायक दिलबर ने ,,सगला साथी परण्या में तो रह्यो कुंवारों टाबरियो सहित एक से बढ़कर एक गीत व नृत्यों को प्रस्तुत कर दर्शको को झूमने को मजबूर कर दिया,वीणा ग्रुप के म्यूजिक एंकर भानु प्रताप सिंह
ने गीत व नृत्य की श्रंखला का बेहतरीन संयोजन कर दर्शको को बांधे रखा।

error: Content is protected !!