पर्यूषण के आठवें दिन भक्ति नृत्य प्रतियोगिता

अजमेर अखिल भारतीय पुलक चन चेतना मंच व राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच के संयुक्त सानिध्य में बडा धडा पंचायत नसियां में पर्वराज पर्यूषण के आठवें दिन भक्ति नृत्य प्रतियोगिता आयोजन महिला मंच की सदस्या रोशनी सोगानी,रूप श्री मोड़ा सिया,नम्रता मीरेष,अचला सिंगी,अजूं अजमेरा के द्वारा किया गया।
मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व बडे धडे नसियां के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ । इस कार्यक्रम में सभी प्रतियोगीयों ने शानदार भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया व आऐ हुऐ धर्मप्रेमी लोगो ने भक्ति नृत्य का आनंद लिया व भक्ति नृत्य के विजेताओं का चयन नम्रता सोगानी,इंदू जैन,निधि पाटनी के द्वारा किया गया। उसके पष्चात प्रथम द्वितीय व तृत्तीय पुरूस्कार वितरित किये । इसी क्रम में आठ सांतवना पुरूस्कार भी दिए गऐ यह सभी पुरूस्कार अंकित नम्रता मीरेष बुक गैलेरी के द्वारा दिए गये।
अंत में मंच के महामंत्री मनीष अजमेरा व नीलम बाकलीवाल ने आए हुऐ सभी धर्मप्रेमी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में मंच केअध्यक्ष प्रदीप पाटनी सदस्य अंकित नम्रता मीरेष सरस्वती पाटनी विजय रोशनी सोगानी अमित बैद मनोज रूपश्री मोड़ा सिया,मनोज गोधा सुरेश रूपल गोधा अमित ज्योति अचला संतोष सिंगी, रोहित पूजा बाकलीवाल,कमल गंगवाल अनिल गदिया ,सुनील गदिया,राकेश दोसी,निरंजन पांड्या, मुकेश पटौदीअजय लुहाड़िया,सुनिल रष्मि सेठी अशोकगदिया अंकुर-रागिनी बडजात्या, मनीष-अंजू अजमेरा रीतू सोगानी अम्बिका गदिया संजय नीलम बाकलीवाल ,नरेंद्र गोधा,नितिन दोसी,विजय पांड्या, अंकित पाटनी,आदि सदस्यों ने इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । इसी क्रम में शनिवार को इसी नसिंया में प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है ।

error: Content is protected !!