सर्वोदय कॉलोनी मन्दिर मैं 108 कलशों से अभिषेक व शान्तिधारा

सिंह निष्क्रीडित व्रत जैसी कठोर साधना करने वाले परम पूज्य अन्तर्मना 108 प्रसन्न सागरजी महाराज जी अहमदाबाद के सी जी रोड के सरदार पटेल सेंग समाज के परिसर मैं चातुर्मास कर रहे हैं। इस चातुर्मास के दौरान अन्तर्मना मुनि प्रसन्न सागरजी महाराज 20 जुलाई से ही मोन रहकर 64 रिद्धि अखंड व्रतोपवास कर रहे है ।जिसकी प्रशस्ति पुरे भारत मे हो रही है । मुनिवर के 64 रिद्धि अखण्ड व्रतोत्सव निर्विघ्न व सानन्द सम्पन्न हो इस हेतु पूरे भारत वर्ष के जैन समाज द्वारा जगह जगह भक्ति संगीत णमोकार व भक्तामर पाठ सामूहिक आरती व शांतिधारा अभिषेक आदि का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम मे अन्तर्मना मुनि श्री 108 प्रसन्न सागरजी महाराज की तप साधना की सम्यक सफलता की कामना एवं अनुमोदना हेतु आज अजमेर मैं 21 सितंबर को सुबह 7 बजे से सर्वोदय कॉलोनी स्थित 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी मैं आज 10 उपवास करने वाले तपस्वी अशोक सुरलाया व सौरभ सुरलाया द्वारा 108 कलशों से भगवान का अभिषेक किया गया । प्रवक्ता विजय पांड्या के अनुसार मंदिर से जुड़े सेंकडो महिला पुरषों की उपस्तिथि मैं समस्त समाज की और से अध्यक्ष सुभाष पाटनी व मंत्री कमल कालीवाल द्वारा शांतिधारा की गई ।मंत्रोच्चार धन कुमार लुहाड़िया द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रेमचंद पाटनी, ताराचंद सेठी ,राजकुमार बिलाला,नवीन पाटनी, सुभाष गंगवाल,मुकेश पाटनी, अभय कुमार जैन,सुशील चंद दोसी,पारसमल पाटनी, छीतर मल गदिया,भागचंद बड़जात्या, अनिल गंगवाल का सहयोग रहा।
क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई इंसान लगातार 66 दिन तक अपनी जुबान से एक शब्द भी नहीं बोले और न ही इन 66 दिनों में अन्न फल आदि का सेवन करें।आमतौर पर चातुर्मास में जैन संत प्रतिदिन प्रवचन देते हैं, लेकिन प्रसन्न सागर महाराज ने गत 20 जुलाई से ही उपवास के साथ मौन धरण कर लिया। 21सितम्बर को जैन संत को इस स्थिति में 64 दिन गुजर गए, लेकिन उनके चेहरे पर अभी तेज और उत्साह बना हुआ है। जैन संत इस स्थिति में 23 सितम्बर तक रहेंगे और 24 सितम्बर को आहार ग्रहण करेंगे। चूंकि यह विश्व रिकाॅर्ड होगा, इसलिए 24 सितम्बर अहमदाबाद में चातुर्मास स्थल पर बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। जैन संत के दर्शन करने के लिए इन दिनों देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। प्रसन्न सागर महाराज द्वारा 66 दिनों तक का मौन व्रत और उपवास करना अपने आप में चमत्कार है। यही वजह है कि 24 सितम्बर के उत्सव में भाग लेने के लिए अजमेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अहमदाबाद पहुंचेंगे।
विजय पांड्या
9783933641

error: Content is protected !!