रेलवे अस्पताल अजमेर की एक और उपलब्धि

अब रेलवे अस्पताल में आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट पुनर्निर्माण सर्जरी
और पीआरपी (प्लेटलेट समृद्ध प्लाज्मा) थेरेपी भी हो सकेगी

रेलवे अस्पताल अजमेर की बढती उपलब्धियों की कड़ी में एक और उपलब्धि -आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट पुनर्निर्माण सर्जरी भी जुड़ गयी है | दिनाक 27/09/2018 को आर्थ्रोस्कोपिक लिगामेंट पुनर्निर्माण सर्जरी रेलवे अस्पताल अजमेर में सफलतापूर्वक की गयी । डीजल शेड आबू रोड में तकनीशियन के रूप में कार्यरत 39 वर्षीय रोगी जितेंद्र कुमार चार महीने पहले गिर गए थे | अस्थिरता और असंतुलन महसूस होने की वजह से चलने में उन्हें कठिनाई हो रही थी। उन्हें सब डिवीजनल रेलवे अस्पताल आबू रोड से डिवीजनल रेलवे अस्पताल अजमेर में भेजा गया था। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सभी जांच के बाद यह पाया गया कि उन्हें दांयें घुटने में इंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) की समस्या है। रोगी को टेंडन ग्राफ्ट का उपयोग करते हुए बायोएबसर्बबल स्क्रू के माध्यम से सफलतापूर्वक आर्थ्रोस्कोपिक रूप से ऑपरेट किया गया । आर्थ्रोस्कोपिक एसीएल सर्जरी एक न्यूनतम इन्वेंसिव प्रक्रिया है जहां रोगी की बहुत कम रक्त हानि होती है तथा रिकवरी भी जल्दी होती है। इस सर्जरी में करीब ढाई घंटे समय लगा । ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ राजकुमार मीणा, डॉ प्रिया गर्ग एनेस्थेटिस्ट द्वारा किया गया । नर्सिंग सहायता मुख्य मैट्रॉन पेट्सी मेसी, संगीता लाल, राजेंद्र कुमावत और ओटी स्टाफ द्वारा दी गई।
पीआरपी (प्लेटलेट समृद्ध प्लाज्मा) थेरेपी की एक अन्य प्रक्रिया भी पहली बार रेलवे अस्पताल अजमेर में की गई । यह भी बहुत अग्रिम और नवीनतम प्रक्रिया है। मेनस्कस और उपास्थि की चोट के कारण चार रोगियों को लम्बे समय से घुटने का दर्द हो रहा था। प्लाज़्मा थेरेपी उपास्थि की मरम्मत में मदद करती है और इस प्रकार लम्बे समय के घुटने के दर्द को कम कर देती है । यह थेरपी डॉ राजकुमार मीना आर्थोपेडिक सर्जन द्वारा किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री डॉ पी सी मीणा, डॉ राजकुमार मीना व टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए डिवीजनल रेलवे अस्पताल अजमेर में उन्नत आर्थ्रोस्कोपिक और ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी की शुरुआत होने पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा की अब रोगी को इन अग्रिम सर्जरी के लिए जयपुर या अन्य शहरों में जाना नहीं होगा क्योंकि ये सभी सुविधाएं रेलवे अस्पताल अजमेर में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

error: Content is protected !!