अजमेर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि संगठन के ब्लॉक अग्रिम संगठन विभाग एवं प्रकोष्ठ पार्टी की रीड की हड्डी होता है पार्टी में नेता कार्यकर्ताओं के बल पर ही जिंदा रह सकता है आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता अभी से एकजुट होकर तन मन से पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए कमर कस लें।
विजय जैन शनिवार को केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्षों अग्रिम संगठनों विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादों की खोपड़ी सरकार है राज्य की जनता इस सरकार से बेहद परेशान हो चुकी है इस सरकार के आने के बाद राज्य का विकास ठप हो गया है पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान शुरू किए गए विकास कार्य भी अधूरे पड़े हैं कार्यकर्ता घर-घर मतदान केंद्रों के क्षेत्रों में जाकर इस सरकार की नाकामियों को उजागर करें उन्होंने कहा राज्य विधानसभा में आने वाला सुनहरा समय कांग्रेस का है
उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार द्वारा जिस प्रकार से जनविरोधी नीतियों को अपनाकर आमजन को परेशान किया है उसके चलते इस सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में भाई को भाई से लड़वाने का कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है और आपसी वैमनस्यता का माहौल बनाया जा रहा है। पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन के दौरान पेट्रो पदार्थों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी होने के बावजूद मजबूत प्रबन्धन के साथ कीमतों में वृद्धि नहीं करते हुए देश की जनता को राहत दी गई थी परन्तु वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पेट्रो पदार्थों में नित नए टैक्स और एक्साईज ड्यूटी में बढ़ोतरी कर कीमतों को अब तक के सबसे ऊँचे दामों तक पहुंचा दिया है जिससे आमजनता की पहुंच से रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी हो गई है।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने के मकसद से आगामी समय में शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 380 मतदान केंद्रों पर 3800 ‘बूथ सहयोगियों’ की फौज खड़ी करने का लक्ष्य रखा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी स्तर एवं प्रदेश स्तर से कहा गया है कि वे हर बूथ पर कम से 10 बूथ सहयोगियों के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं। निर्देश दिए गए हैं कि जिला और ब्लॉक इकाइयों के साथ मिलकर ‘बूथ सहयोगी’ बनाएं और हर ‘बूथ सहयोगी’ को 20-25 घरों से संपर्क साधने की जिम्मेदारी भी सौंपें। उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने यह तय किया है कि हर बूथ पर 10 ‘बूथ सहयोगी’ जोड़े जाएंगे। पार्टी की कोशिश है कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बूथ सहयोगी बनाने का लक्ष्य हासिल कर लें।
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार इसी अभियान को शुरू करके आम मतदाता तक पहुंचने के कांग्रेस के मंसूबे के तहत तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार रविवार 21 अक्टूबर को शहर कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत रविवार को सुबह 10:30 पर कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता अग्रिम संगठन ब्लॉक प्रकोष्ठ व विभाग पार्षद एवं पूर्व पार्षद जिला कांग्रेस के पदाधिकारी वह आम कांग्रेसी कार्यकर्ता केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जमा होंगे और यहां से सरकार विरोधी तख्तियां लिए पैदल मार्च करेंगे कॉन्ग्रेस का पैदल मार्च केसरगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर इंदिरा गांधी स्मारक शहीद स्मारक स्टेशन रोड गांधी भवन चौराहा मदार गेट कवंडसपुरा पड़ाव डिग्गी चौक सीताराम बाजार केसरगंज गोल चक्कर से वापस बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर समापन होगा।
बैठक में पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी विजय नागोरा शैलेंद्र अग्रवाल इमरान सिद्दीकी राकेश सांखला कैलाश कोमल राजकुमार तुलसियानी सबा खान यासिर चिश्ती देशराज मेहरा ईश्वर टेहलयानी अशोक शर्मा मंजू बलाई मनोज खंडेलवाल मनोज कोटिया सविता रानी मदन धानका महेश चौहान सहित अन्य प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्षों ने भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस ने मांगे वक्ताओं प्रवक्ता एवं आईटी एक्सपर्ट के नाम।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष विधायक गोविंद डोटासरा ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर अजमेर शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से वक्ताओं प्रवक्ताओं तथा सोशल मीडिया एवं आईटी का काम दक्षता से करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सूची मांगी है। डोटासरा ने पत्र के माध्यम से शहर कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया है कि आगामी समय में प्रचार एवं मीडिया समिति संभाग मुख्यालयों पर मीडिया कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा इन कार्यशाला में आपके द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों को चुनाव के समय मीडिया से संबंधित कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा शहर कांग्रेस ऐसी सूची शीघ्र प्रदेश कांग्रेस को भिजवाने की तैयारी कर रही है।