डा0 षिवराज सिंह सुमन ने बच्चों को किया कुरार्हा षिक्षण संस्था में परीक्षण

छतरपुर 22 अक्टूवर 2018 ष्षासकीय हाई स्कूल कुरार्हा षिक्षण संस्था में प्रदेष सरकार का दीन दयाल चलित अस्पताल टीम के माध्यम से किषोर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डा0 षिव राज सिंह सुमन ने कक्षा 1 से 10 तक के सभी बच्चों का परीक्षण किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय किषोर स्वा0 कार्यक्रम के तहत षिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों को सभी तहत की जानकारियों एवं उनके बचाव के उपाय बताए गये । इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कु0 अंजली कु0 सरोज कु0 नम्रता कु0 हेमलता कु0 ऊषा सेन को बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं के तहत पुरूष्कृति व सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय किषोर स्वा0 कार्यक्रम के तहत षिविर में श्रीमती रेखा मिश्रा मनोरमा चतुर्वेदी ने बेटियों खुलकर बातचीत की तथा उनके जीवन में आने वाली गुप्ता जानकारियों के निराकरण पर सबाल और जबाब किए । साथ ही उनके पोष्टिक अहार और आयरन की गोलियॉ वितरित की गई । इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने बच्चों में जीवन में स्वस्थ्य रहने और स्वच्छ रहकर उच्च षिक्षा ग्रहण करने के अनेक उपाय बताए ।

error: Content is protected !!