मतदाता जागरुकता अभियान से जुड़ेंगे शहर के कोचिंग इंस्टीट्यूट

बल्क एसएमएस, पोस्टर-बैनर तथा ग्रीटिंग्स के माध्यम से देंगे ‘मतदान’ का संदेश
बीकानेर, 24 अक्टूबर। शहर के कोचिंग इंस्टीट्यूट ‘बल्क एसएमएस’ के माध्यम से विद्यार्थियों के परिजनों सेे मतदान की अपील करेंगे। दीपावली के अवसर पर भेजे जाने वाले ग्रीटिंग्स में भी इसके लिए आह्वान होगा। इन संस्थानों से प्रतिदिन होने वाले हर प्रकार के पत्र व्यवहार में ‘मतदाता जागरुकता’ से संबंधित स्टाम्प अथवा स्टीकर का उपयोग होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में कोचिंग इंस्टीट्यूट के संचालकों ने ‘स्वीप’ अभियान में भागीदारी की सहमति जताते हुए इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित करने की सहमति दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) उमाशंकर किराड़ू ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु समन्वित प्रयासों की जरूरत है। इसके लिए प्रत्येक वर्ग को पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के कोचिंग इंस्टीट्यूट भी इसमें भागीदारी निभाएं।
विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बल्क एसएमएस करवाने, शपथ कार्यक्रम करवाने, संस्थान के प्रमुख स्थानों पर मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टीकर, पोस्टर, बैनर आदि लगाने, सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने, मोबाइल में मतदाता जागरुकता से संबंधित रिंगटाॅन तथा व्हाट्सएप्प पर इसका प्रोफाइल पिक्चर लगाने, दीपावली पर दिए जाने ग्रिटिंग्स में मतदान अपील करने, दीपोत्सव पर दीपदान के साथ लोकोत्सव मनाने सहित विभिन्न गतिविधियों के आयोजन की सहमति दी गई। इन संस्थाओं द्वारा अपनी बसों तथा अन्य वाहनों पर मतदाता जागरुकता से संबंधित फ्लेक्स लगाए जाएंगे।
बैठक में काॅनिक्स कोचिंग के भूपेन्द्र मिढ्ढा, सिंथेसिस के डाॅ. श्वेत गोस्वामी, सीएलसी के अशोक शर्मा, आकाश इंस्टीट्यूट के राजेश शर्मा, बंसल क्लासेज के सुमित शर्मा, विक्टोरियस स्कूल के मनोज व्यास, फोकस एकेडमी के सौरव सोलंकी, विंग्स एकेडमी के नरोत्तम स्वामी एवं अनूप रंगा, चैलेंज क्लासेज के अमित पुरोहित, एसआरजी के सहदेवराम तथा रिवोल्यूशन के पुनीत किराड़ू मौजूद थे। बैठक के दौरान कोचिंग संचालकों को ईवीएम-वीवीपेट की जानकारी दी गई।
स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को
मतदाता जागरुकता अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका तथा अभियान में उनकी भागीदारी के संबंध में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक गुरुवार को प्रातः 11 बजे जिला परिषद सभागार में स्वीप कमेटी के प्रभारी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह की अध्यक्षता में होगी।

error: Content is protected !!