बीकानेर, 25 अक्टूबर। मतदाता जागरुकता अभियान से जुड़ते हुए शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं लगभग 30 हजार स्टीकर तथा बैनर छपवाएंगी। इन संस्थाआंे द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रेरित करने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा स्वीप कमेटी द्वारा आयोजित गतिविधियों में भी ये संस्थाएं भागीदारी निभाएंगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसकी सहमति जताई। गौरी ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। संस्थाएं इसे समझते हुए लोकतंत्रा के उत्सव में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए प्रेरित करना हमारा सामूहिक दायित्व है। जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने कहा कि संस्थाओं द्वारा अपने कार्यक्षेत्रा में ही अभियान चलाया जा सकता है। प्रत्येक मतदाता तक मतदान करने का संदेश पहुंच जाए, इसके प्रयास हों।
स्वीप के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने अभियान के तहत अब तक आयोजित गतिविधियों के बारे में बताया। आइसीएओ बीकानेर के कार्यकारी सदस्य सुधीश शर्मा ने सीए कार्यालयों में बैनर लगाने व अवर फॉर नेशन के तहत प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता से संबंधित गतिविधियां आयोजित करने की सहमति जताई। दंतौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट ने दस हजार, लॉयंस क्लब की दो शाखाओं ने छह हजार तथा राजेश शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट, गौतमनायण संस्थान तथा जीएनएस संस्थान ने दस हजार स्टीकर छपवाए जाने की बात कही।
मारवाड़ जन सेवा संस्थान के रमेश व्यास ने पीबीएम तथा जिला अस्पताल में मतदाता जागरुकता से संबंधी बैनर लगवाने, कबीर विकलांग सेवा समिति के मांगीलाल भद्रवाल ने दिव्यांग मतदाताआंे की ट्राई साइकिलों पर स्टीकर लगवाने की जिम्मेदारी ली गई। वहीं विभिन्न संस्थाओं ने कठपुतली शो के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने, सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान कबीर विकलांग सेवा समिति द्वारा तैयार पोस्टर का विमोचन किया गया।
मेहंदी लगाकर मातृशक्ति देंगी संदेश
स्वीप गतिविधियों की श्रृंखला में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से जिला मुख्यालय सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मेहंदी मांडणा कार्यक्रम आयोजित होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश बीका ने बताया कि मुख्य समारोह गांधी पार्क में प्रातः 11 बजे से होगा। इसमें विभिन्न कॉलेजों की छात्राओं के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग महिलाएं भागीदारी निभाएंगी तथा मेहंदी के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देंगी।