फिल्मी व राजस्थानी गानों पर थिरके नौनिहाल, दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां

बीकानेर। देश भक्ति,फिल्मी,राजस्थानी फिल्मों पर एक के बाद एक प्रस्तुतिया ंंं,नाटकों के जरिये कुप्रथाओं पर कटाक्ष और तालियों की गडग़डाहाट। मौका था इनक्रेडिबल हाईटस स्कूल के वार्षिक ोत्सव का। रविन्द्र रंगमंच में हुए इस समारोह में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
बच्चों ने विभिन्न प्रांतों की लोक संस्कृति को रंगमंच के कैनवास पर ऐसे उकेरा की अनेकता में एकता लिए संपूर्ण भारत वर्ष की छटा साकार नजर आई।
समारोह में बतौर अतिथि न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, स्काउट गाइड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमला डुकवाल,गंगा सिंह विवि के उप कुलसचिव बिट्ठल बिस्सा,नारी निकेतन की अधीक्षक कविता स्वामी थे। अतिथियों ने नौनिहालों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ स्किल डवलपमेंट के लिए स्कूल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए नित नई ऊंचाइयों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। समारोह के दौरान बेस्ट एचीवमेंट के लिए बच्चों के साथ टीचर्स को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात छोटे बच्चों ने मां शारदे की वंदना की।
मधु खत्री ने संस्थान की विकास यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि स्कूल ने कम समय में जो बुलंदियां छुई वह अनुशासन, कठिन मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति का नतीजा है। न्यास अध्यक्ष रांका ने
कहा कि कोई भी व्यक्ति नया काम तब ही कर पाएगा जब वह गलती करेगा। गलतियों के साथ बच्चों को हतोत्साहित नहीं करें।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि जिस क्षेत्र में आपके बच्चे में जीजीविषा है उस दिशा में बच्चों को आगे बढ़ाने में सहयोग कीजिए।
विमला डुकवाल ने कहा कि जो कुछ हमारे अंदर हैं वो बच्चे में जाता हैं। बच्चे अपने आसपास के वातारण से सीखता है। कहीं न कहीं से हमारे बच्चों मे ‘बैड हैबिट डवलपमेंट’ होती है, तो स्कूल व अभिभावक की कोशिश से इसे दूर किया जा सकता है। इस मौके पर कविता स्वामी ओर बिट्ठल बिस्सा ने भी विचार रखे।
समारोह में स्कूल स्टाफ, अभिभावक व सैकड़ों लोग उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल का नाम रोशन करने वाले होनहारों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

error: Content is protected !!