मजबूत इरादे और कठोर निर्णय लेने वाली आयरन लेडी इंदिराजी

31 अक्टूबर को ही आयरन लेडी इंदिराजी की 34वीं पूण्य तिथी है उन्हें भी हम सभी भारतीयों का शत शत नमन |ईदिरा ने बगंला देश को पाकिस्तान के चगुंल से आजाद करवाया और पाकिस्तान का विभाजन भी करवा दिया, उन्होंने ही सिक्कम का भारत में विलय करवाया था | बैकों के राष्ट्रीयकरण और राजाओं के प्रिवर्स को खत्म करना इंदिराजी जी की उपलब्धी थी | बंगलादेश की लडाई जीतने के बाद प्रियदर्शनी ने कहा “ यह मत भूलिए कि रास्ता बहुत लम्बा है | हमें कई और सफलता के शिखरों को छूना है | जैसे हमने इस चुनोती का सामना किया है, वैसे ही हमें देश को अनेकों ऊँचाहियों तक पहुचाना है | 1974 में पोखरण में भारत का पहिला परमाणु बंम सम्पन्न राष्ट्र बना कर भारत को अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन आदि देशों के समकक्ष ला कर खड़ा कर दिया था | शिमला समझोते के फलस्वरूप कश्मीर मे कई दशकों तक शांती बनी रही थी | भारत White Revoulaton ( सफेद क्रांती ) का सूत्र पात किया था | देश में आंतरिक आपातकाल लागू करने का उनका का निर्णय विवादग्रस्त रहा और उन्हें विपक्ष और जनजनार्दन के आक्रोश का सामना करना पड़ा जिसके फलस्वरूप उन्हें 1977 में पराजय का दण्ड भुगतना पड़ा | कुछ समय बाद उन्होंने आपातकाल लगाने के निर्णय के लिये जनता जनार्दन से सार्वजनिक तोर पर माफी मांग ली थी | झुंझारू इंदिराजी 1977 की शर्मनाक हार के बावजूद अपनी पार्टी को 1979 में पुनः सत्ताधारी पार्टी बनाया और वे पुनः प्रधानमंत्री बनी | उनका समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता में अटूट विश्वास था | 1984 में उनकी हत्या के पहिले उन्हें सुचना दी गई कि उनकी सुरक्षा में तेनात सिख कर्मी उनकी हत्या कर सकता है इसीलिए उन्हें अपनी सुरक्षा गारद से सिखों हटा लेना चाहिए इस टिप्पणी को देख वो तिलमिला गई और ऐसा करने से मना करते हुये लिखा (Are We Not Secular ) “ क्या हम धर्मनिरपेक्ष नहीं है ?

डा. जे.के.गर्ग
इंदिराजी ने अपने आख़िरी भाषण में कहा था कि “ मैं आज यहाँ हूँ | कल शायद यहाँ नही रहूँ | मुझे चिंता नहीं, मैं रहू या नहीं | मेरे खून का एक एक कतरा भारत को मजबूत करेगा | जब 1966 में उन्हें पहली मर्तबा प्रधानमंत्री बनाया गया तब कई नेताओं एवं श्री राममनोहर लोहिया ने उन्हें “ गुडिया” कह कर उनका मजाक बनाया था कालान्तर में यही गुडीया भारत की आयरन लेडी बनी |

प्रस्तुतिकरण—डा.जे. के. गर्ग

error: Content is protected !!