ग्ुालगंज(छतरपुर ) 30 अक्टूवर 18- मध्य प्रदेष निर्वाचन आयोग एवं छतरपुर जिला निर्वाचन आयोग के मार्गदर्षन में ष्षासकीय हाई स्कूल गोपालपुरा में मतदाताओं को जाग्रति करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन समाजसेवी संतोष गंगेले की उपस्थित में किया गया जिसमें सर्व प्रथम बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत पिंकी रजन राधा अहिरवार पूजा पाल सीमा अहिरवार काजल हिरवार दीपा प्रजापति, बिनीता यादव के पद पूजन के साथ ही उनका सम्मान किया । गोपालपुरा हाई स्कूल के प्रार्चाय श्री के के तिवारी ने संस्था में अध्ययनरत सभी बच्चों को मतझाया तथा उन्हे निर्वाचन एवं मतदाता की विस्तार से जानकारी दी । बच्चों ने अपने आस पास के 12 ग्रामों तक मतदान की तिथि 28 नवम्बर 18 तक मतदाताओं को जाग्रत करने उन्हे समझाने के लिए सम्पर्क करेगें ।
इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने अपनी निःषुल्क सेवाऐ देते हुये बिजावर विधान सभा क्षेत्र गुलगंज सरस्व्ती षिषु विद्यामंदिर के प्रधानाध्यापक श्री अजय मोहन सक्सेना जी की उपस्थिति में मतदाता जन जागरण अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को दैनिक जीवन से स्वस्च्छ रहने के उपाय, जीवन में षिक्षा एवं स्वच्छता के महत्व के साथ साथ चरित्र निमार्ण पर विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर कुमारी षिल्पी ष्षर्मा, सौम्या दुवे राखी विष्वकर्मा सरोज तिारी षिवानी षर्मा को साहित्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया ।
ष्षासकीय मा0षाला खैरों (मातगुवॉ) के प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजूलता विपरैया की उपस्थित में समाजसेवी संतोाष गंगेले ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को विभिन्ना बिषयों को लेकर उच्चषिक्षा ग्रहण करने तथा बच्चों की मतदान बढ़ाने के लिए सहभागीदारी पर बल दिया । इस अवसर पर कु0 रचना प्रजापति, मंजू कुषवाहा, रचना यादव आषा रजन भैया मोहित अहिरवार, भैया दीपू अहिरवार बीरेन्द्र राजपूत ने अपने विचार रखें तथा उन्हे सम्मानित किया गया
ष्षा0प्राथमिक पाठषाला देरी छतरपुर में प्रधानाध्यापक श्री जुगलकिषोर गंगेले की सहयोग से मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन संस्था में किया गया जिसमें कु0 श्रेया तिवारी एंव कु0 मोहिनी सिंह ने मतदाताओं को मतदान कराने पर विचार रखें उनको समाजसेवीा संतोष गंगेेले ने सभा के दौरान सम्मानित किया ।
