रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर की जीवन प्रमाण पत्र कार्य की सराहना

क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ के वीएलई समकित जैन द्वारा जीवन प्रमाण के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर सुचना एवं प्रोद्योगिकी और कानून न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने समकित जैन शास्त्री को सोशल मिडिया के माध्यम से सराहना की| समकित जैन पिछले 3 वर्षो से कॉमन सर्विस सेण्टर किशनगढ़ के द्वारा प्रत्येक वर्ग के नागरिको तक किशनगढ़ क्षेत्र में डिजिटल सेवाएँ प्रदान कर रहे है| वीएलई समकित जैन के डिजिटल कार्य को समय समय पर मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री द्वारा सराहा जाता है| पिछले कुछ वर्षो पहले तक बुजुर्ग पेंशनर को घंटो बैंक और डॉक्टरों के चक्कर लगाकर जीवन प्रमाण पत्र बनाना पड़ता था| साथ ही ईपीएफओ के पेंशनर को तो अजमेर तक जाना पड़ता था| पर अब यह सुविधा एक छत के नीचे ही ऑनलाइन प्राप्त हो रही है| जिससे आर्मी, रेलवे, ईपीएफओ सहित सभी केन्द्रीय मंत्रालयों के पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र की सेवा प्राप्त हो रही है|

error: Content is protected !!