श्रीचंद कृपलानी ने किया नामांकन दाखिल

निंबाहेड़ा/ विधानसभा चुनाव में निंबाहेड़ा- छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र से स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आज दोपहर 2:05 पर अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल जीनगर के समक्ष प्रस्तुत किया ! कृपलानी के नामांकन प्रस्तुत के दौरान चित्तौड़गढ़ के सांसद सी. पी. जोशी ,भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, पूर्व विधायक अशोक नवलखा ,भाजपा नेता कैलाश सिंह बड़ौली, नामांकन भरते वक्त उपस्थित थे !
नामांकन से पूर्व परिणय रिसोर्ट से निकली नामांकन रैली का जगह जगह आतिशबाजी करके, फूलमाला और ऊपरने पहना कर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी का स्वागत किया गया ! परिणी रिसोर्ट से निकली रैली रेलवे स्टेशन रोड होते हुए सब्जी मंडी, सुभाष चौक ,अंजुमन मार्केट के सामने होती हुई पंचोली चौराहे पहुंची ! वहां से रैली ने चंदन चौक, मंडी चौराया होते हुए प्रताप सर्कल तक भाजपा प्रत्याशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया ! भारतीय जनता पार्टी के इस नामांकन रैली में अपेक्षा से कम भीड़ जुटी ! भारतीय जनता पार्टी के नामांकन को लेकर जिस तरह की तैयारियां कृपलानी के समर्थकों ने की थी उस अपेक्षा में आधी भीड़ ही जुटा पाए ! नामांकन रैली में लगभग छह हजार भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे ! कृपलानी के नामांकन की रैली में चित्तौड़गढ़ के विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, बेगू विधायक सुरेश धाकड़ ,बड़ीसादड़ी से भाजपा प्रत्याशी ललित ओस्तवाल, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती देवी झाला ,भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक चंडालिया ,छोटीसादड़ी प्रधान महावीर सिंह कृष्णावत, सहित कई छोटे-बड़े बड़े भाजपा नेता मौजूद थे !

error: Content is protected !!