केकड़ी में रहेगी विकास की गंगा डॉ रघु शर्मा
डा रघु शर्मा ने कहा एक बार फिर केकड़ी में विकास की गंगा बहेगी और उन्होंने उपस्थित जनसैलाब से कहा केकड़ी के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे ।
आम सभा को अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, प्रधान धाकड़, सीमा चौधरी हरिराम तोषनीवाल, नीलू नीलू दुनिवाल, शक्ति प्रताप सिंह राठौर ,पार्षद अतीक तवर आशीष जैन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन शहर महासचिव शिव कुमार बंसल देहात कांग्रेस आईटी सेल के अध्यक्ष कपिल सारस्वत ओमा मालाकार, चंद्रपाल चौधरी अर्जुन आचार्य शंकर सिंह राठौड़ आदि वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। सभा के बाद नामांकन रैली के लिए निर्वाचन अधिकारी केकड़ी के समक्ष पहुंचे और नामांकन पत्र प्रस्तुत किया इस अवसर पर नामांकन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा, पुत्र सागर शर्मा, धर्मपत्नी वीरा शर्मा खोड़ा के बालाजी पर पूजा अर्चना कर जीत की मनोकामना की।