जिले में 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिए

अजमेर, 21 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के तहत आज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों ने अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए। जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में शहाबुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन, अजमेर उत्तर में सैयद मंसूर अली एवं केकड़ी में बिरदीचंद कुमावत ने नाम वापस लिए।

सर्किट हाउस के कमरा नम्बर 9 में मिलेंगे पर्यवेक्षक
अजमेर, 21 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्री उमेश कुमार आईएएस सर्किट हाउस अजमेर के कमरा नम्बर 9 ठहरे हैं। इनका मोबाइल नम्बर 09425115700 तथा फोन नम्बर 0145-2420829 है। चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए आमजन इनसे प्रातः 9.30 से 10.30 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

व्यय लेखा संधारण के लिए प्रशिक्षण कल
अजमेर, 21 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियाेंं के निर्वाचन व्यय लेखा संधारण तथा इससे संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों या उनके निर्वाचन व्यय अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण 22 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चौहान ने बताया कि यह प्रशिक्षण जिले के आठो रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों में रखा गया है। अभ्यर्थियों द्वारा संधारित निर्वाचन व्यय लेखा का चुनाव से पहले तीन बार निरीक्षण किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ताओं को मूल पंजीका, मूल वाउचर एवं बैंक पासबुक रिकार्ड आदि के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है। निरीक्षण के लिए रिकार्ड प्रस्तुत करने में असफल होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जाएगा।

error: Content is protected !!