अजमेर-पुष्कर-अजमेर 2 जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले पर अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिनांक 23.11.18 को अजमेर-पुष्कर-अजमेर 02 जोडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
1. 09653/09654, अजमेर-पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल
गाडी संख्या 09653, अजमेर-पुष्कर मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 23.11.18 को 09.50 बजे अजमेर से रवाना होकर 10.50 बजे पुष्कर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09654, पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल रेल सेवा 23.11.18 को 12.00 बजे पुष्कर से रवाना होकर 13.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
स्पेषल रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार होगी –
09653, अजमेर-पुष्कर स्पेशल
स्टेशन 09654, पुष्कर-अजमेर स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 09.50 अजमेर 13.00 —
10.10 10.12 मदार जं. 12.42 12.45
10.23 10.24 माकड़वाली 12.30 12.31
10.34 10.35 बुढा पुष्कर 12.16 12.17
10.50 – पुष्कर – 12.00
इस गाडी में 04 साधारण श्रेणी डिब्बों सहित कुल 05 डिब्बें होगें।
2. 09655/09656, अजमेर-पुष्कर-अजमेर मेला स्पेषल
गाडी संख्या 09655, अजमेर-पुष्कर मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 23.11.18 को
14.25 बजे अजमेर से रवाना होकर 15.25 बजे पुष्कर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09656, पुष्कर-अजमेर मेला स्पेशल रेल सेवा 23.11.18 को 16.00 बजे पुष्कर से रवाना होकर 17.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी।
स्पेशल रेल सेवा की समय सारणी निम्नानुसार होगी –
09655, अजमेर-पुष्कर स्पेशल
स्टेशन 09656, पुष्कर-अजमेर स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
— 14.25 अजमेर 17.00 —
14.45 14.47 मदार जं. 16.42 16.45
14.58 14.59 माकड़वाली 16.30 16.31
15.09 15.10 बुढा पुष्कर 16.16 16.17
15.25 – पुष्कर – 16.00